जया ने स्वामी के खिलाफ ठोके मानहानि के दो और मुकदमे
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ मंगलवार को मानहानि के दो और मुकदमें ठोक दिए। जया ने दोनों मामले ट्विटर पर अपन ...और पढ़ें

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ मंगलवार को मानहानि के दो और मुकदमें ठोक दिए। जया ने दोनों मामले ट्विटर पर अपने खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराज होकर दायर किए हैं। इससे पहले श्रीलंकाई नौसैनिकों द्वारा गिरफ्तार तमिलनाडु के मछुआरों को लेकर 17 सितंबर को स्वामी के कथित बयान पर जयललिता ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। इस मामले में कोर्ट ने भाजपा नेता को 30 अक्टूबर को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।
ताजा मामला में 20 सितंबर का है। स्वामी पर ट्विटर पर जयललिता का उपहास उड़ाने का आरोप है। मंगलवार को चेन्नई की सत्र अदालत में मुख्यमंत्री की तरफ से मानहानि का मुकदमा दायर किया गया। इसके अलावा ट्विटर पर ही 17 सितंबर को स्वामी द्वारा मुख्यमंत्री की संपत्ति को लेकर की गई टिप्पणी पर मानहानि का ही एक अन्य केस दायर किया गया। जयललिता के वकील एमएल जगन ने कहा कि स्वामी के बयान जनता के बीच मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।