Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों में संस्कृत सप्ताह मनाये जाने का जयललिता ने किया विरोध

    By Edited By:
    Updated: Sun, 20 Jul 2014 08:26 AM (IST)

    तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने अगले माह से होने जा रहे सीबीएसई के संस्कृत सप्ताह समारोह का कड़ा विरोध करते हुए आज कहा कि बेहतर होगा की हर राज्य ...और पढ़ें

    Hero Image

    चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने अगले माह से होने जा रहे सीबीएसई के संस्कृत सप्ताह मनाये जाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि हर राज्य में उसकी भाषाई विरासत के आधार पर प्राचीन भाषा सप्ताह का आयोजन किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा भेजे गए संदेश के अनुसार, समारोहों का आयोजन सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय संगठन और राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा सभी राज्यों में 7 अगस्त से 13 अगस्त के बीच किया जाएगा। इस संदेश में राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि वे ऐसे आयोजन राज्य, जिला और अन्य स्तरों पर करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में जयललिता ने कहा, ''तमिलनाडु के पास समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, जो प्राचीन तमिल भाषा पर आधारित है। राज्य में सामाजिक न्याय और भाषा का भी एक मजबूत आंदोलन रहा है। इसलिए तमिलनाडु में 'संस्कृत सप्ताह' का कोई आधिकारिक आयोजन बेहद अनुपयुक्त है।

    जया ने कहा, हर राज्य में उसकी भाषाई विरासत के आधार पर एक प्राचीन भाषा सप्ताह आयोजित करना ज्यादा उपयुक्त रहता। उन्होंने मोदी से अनुरोध किया कि वे अधिकारियों को पत्र में उचित बदलाव करने की सलाह दें,ं ताकि राज्य एवं सीबीएसई के स्कूल राज्य की भाषा और संस्कृति के अनुरूप समारोह आयोजित कर सकें। जया ने कहा, भारत जैसे विविधता वाले देश में सांस्कृतिक और भाषाई संवेदनाओं के अनुरूप होगा। तमिलनाडु में भाजपा के सहयोगियों- एमडीएमके और पीएमके ने भी पिछले सप्ताह इस प्रस्ताव के खिलाफ आवाज उठायी थी।

    वाइको ने भाजपा पर लगाया संस्कृत थोपने का आरोप

    हिंदी में कामकाज को लेकर मोदी सरकार के फैसले का बढ़ा विरोध