Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान ने जताया भारत से मजबूत रक्षा संबंधों का इरादा

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2015 07:22 PM (IST)

    एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए जापान ने भारत के रक्षा व सुरक्षा क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने का इरादा जताया है। वहीं, जापान दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दोनों देशों के संबंधों को बेहद अहम बताते हुए कहा कि 'मेक इन इंडिया'

    नई दिल्ली। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए जापान ने भारत के रक्षा व सुरक्षा क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने का इरादा जताया है। वहीं, जापान दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दोनों देशों के संबंधों को बेहद अहम बताते हुए कहा कि 'मेक इन इंडिया' अभियान में जापान भारत का प्रमुख साझेदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान के चार दिवसीय दौरे के तहत पर्रिकर ने मंगलवार को जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। इस बैठक में किशिदा ने दोनों देशों के रणनीतिक हितों का हवाला देते हुए कहा कि जापान भारत के साथ रक्षा व समुद्री सुरक्षा सहित पूरे सुरक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा कि जापान भारत के साथ आर्थिक सहयोग में और बढ़ोतरी करेगा, साथ ही क्षेत्रीय जुड़ाव बढ़ाएगा। पर्रिकर ने जापान के इस रुख का स्वागत किया।

    भारत और जापान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में बढ़ोतरी की यह कवायद ऐसे समय में कर रहे हैं जब चीन के साथ जापान के संबंधों में तनाव देखने को मिल रहा है। दक्षिण चीन सागर स्थित निजी द्वीपों पर नियंत्रण के मसले को लेकर दोनों देशों में यह खींचतान बनी हुई है।

    पर्रिकर ने कहा कि जापान से संबंधों को भारत खासी अहमियत देता है। इसी नजरिये के चलते ही रक्षा मंत्री बनने के बाद उन्होंने पहली विदेश यात्रा के लिए जापान का चुनाव किया। इससे पहले सोमवार को पर्रिकर ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में एबी ने कहा था कि भारत-जापान साझेदारी न सिर्फ दोनों देशों के राष्ट्रीय हित में है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

    पढ़ें : काशी के विकास की तकनीक जापान में तैयार

    पढ़ें : आपदा से निबटने के लिए हो तकनीक का आदान-प्रदान : राजनाथ

    comedy show banner
    comedy show banner