Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वर्ल्ड कपः पाकिस्तान के बगल में भारत की जीत का जश्न

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 15 Feb 2015 08:00 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में जीत और हार का फैसला दोनों ही देश के लोगों के दिल से जुड़ा होता है। कहीं हार पचाए नहीं पचती तो कहीं जीत का जश् ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में जीत और हार का फैसला दोनों ही देश के लोगों के दिल से जुड़ा होता है। कहीं हार पचाए नहीं पचती तो कहीं जीत का जश्न खत्म ही नहीं होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज एडीलेज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए आइसीसी विश्व कप 2015 के महामुकाबले में भारत की जीत से पूरे देशवासी खुशी से लबरेज हैं। गौर करने वाली बात यह कि भारत में मनाए जा रहे जीत के जश्न की गूंज शरहद पार कर पाकिस्तान के भी कुछ इलाकों में सुनाई दे रही है।

    हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान से सटे जम्मू और कश्मीर के इलाकों की। भारत के जीतते ही यहां विजय जश्न शुरू हो गया। लोग सड़कों पर उतर आए। नाचते-गाते पटाखे फोड़ते लोगों की खुशी देखते बन रही थी। जम्मू के गांधीनगर में रहने वाले जयप्रीत सिंह ने भारत की जीत पर कहा कि ''जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर लोग जो पाकिस्तान और भारत की शरहद से सटे इलाकों में रहते हैं, उनके लिए भारत-पाक के बीच खेला हर क्रिकेट मैच विश्व कप के फाइनल जैसा ही होता है और आज हम एक बार फिर पाकिस्तान से जीत गए हैं।''

    उन्होंने यह भी कहा कि भारत की इस जीत का जश्न वे अपने दोस्तों के साथ पूरी रात मनाएंगे। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय शरहद की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने भी भारत की जीत का जश्न खास अंदाज में मनाया। मिठाई वितरित कर जवानों ने भारत की जीत का स्वाद चखा।

    पढ़ेंः वर्ल्ड कपः भारत का पकिस्तान पर विजयी छक्का

    पढ़ेंः भारत-पाक महामुकाबले का स्कोर बोर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें