Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 02:13 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को अहम फैसला लिया है। देश के किसी भी कोने में शहीद होने वाले सेना व अर्धसैनिक बलों में शामिल राज्य के जवानों और अधिकारियों के परिजनों को

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को अहम फैसला लिया है। देश के किसी भी कोने में शहीद होने वाले सेना व अर्धसैनिक बलों में शामिल राज्य के जवानों और अधिकारियों के परिजनों को राज्य पुलिस के शहीदों के समान सुविधाएं व आर्थिक मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात गए तक इस संदर्भ में औपचारिक अधिसूचना या आदेश जारी नहीं हुआ था, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए जल्द स्पष्ट नीति तैयार करने का प्रशासन को निर्देश दिया है।

    शाम को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भाजपा के मंत्रियों ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह और वनमंत्री चौ. लाल सिंह की इस मुद्दे पर पीडीपी के कुछ मंत्रियों के साथ तथाकथित तौर तीखी बहस भी हुई।

    हालांकि पीडीपी की तरफ से राज्य कैबिनेट में शामिल मंत्री भी प्रत्यक्ष रूप से इसका विरोध नहीं कर रहे थे, लेकिन उन्होंने राज्य की आर्थिक स्थिति व ऐसी कोई नीति न होने का हवाला दिया। वहीं बहस के बाद बात बन गई।

    पढ़ें- उड़ी पर मेरे बाल नोच रहे थे, मोदी कुछ नहीं कर रहाः पीएम

    पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक पर मुझे कुछ नहीं कहना