जम्मू कश्मीर के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा
जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को अहम फैसला लिया है। देश के किसी भी कोने में शहीद होने वाले सेना व अर्धसैनिक बलों में शामिल राज्य के जवानों और अधिकारियों के परिजनों को

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को अहम फैसला लिया है। देश के किसी भी कोने में शहीद होने वाले सेना व अर्धसैनिक बलों में शामिल राज्य के जवानों और अधिकारियों के परिजनों को राज्य पुलिस के शहीदों के समान सुविधाएं व आर्थिक मदद मिलेगी।
देर रात गए तक इस संदर्भ में औपचारिक अधिसूचना या आदेश जारी नहीं हुआ था, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए जल्द स्पष्ट नीति तैयार करने का प्रशासन को निर्देश दिया है।
शाम को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भाजपा के मंत्रियों ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह और वनमंत्री चौ. लाल सिंह की इस मुद्दे पर पीडीपी के कुछ मंत्रियों के साथ तथाकथित तौर तीखी बहस भी हुई।
हालांकि पीडीपी की तरफ से राज्य कैबिनेट में शामिल मंत्री भी प्रत्यक्ष रूप से इसका विरोध नहीं कर रहे थे, लेकिन उन्होंने राज्य की आर्थिक स्थिति व ऐसी कोई नीति न होने का हवाला दिया। वहीं बहस के बाद बात बन गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।