Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल की समझ पर आश्चर्य होता है, वह कब सीखेंगे: जेटली

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2016 06:51 PM (IST)

    केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अाज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर बरसे। लोकसभा में दिए राहुल के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए जेटली ने कहा कि उन्हें गांधी की समझ पर आश्चर्य होता है कि वह कितना जानते हैं और वह कब तक सीखेंगे।

    नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अाज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर बरसे। लोकसभा में दिए राहुल के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए जेटली ने कहा कि उन्हें गांधी की समझ पर आश्चर्य होता है कि वह कितना जानते हैं और वह कब तक सीखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेटली ने फेसबुक पर प्रतिक्रिया देतेे हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति युवावस्था को पार करता है तो आप उससे गंभीरता बरतने की उम्मीद करते हैं। जितनी बार भी मैं राहुल गांधी को सुनता हूं मुझे उतना ही आश्चर्य होता है कि वह कितना जानते हैं और वह कब तक सीखेंगे।

    पढ़ेंः 'सरकारें आती-जाती रहती हैं, हमें मिलकर देश की भलाई के लिए काम करना है'
    तब तो सुषमा को भी पाकिस्तान मुद्दे की जानकारी नहीं
    राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने स्तर पर ही महत्वपूर्ण फैसले ले लेते हैं और संबंधित मंत्रियों को भी उसकी जानकारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि नगा समझौते के बारे में भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्रालय, नगालैंड के मुख्यमंत्री और नगा समस्या से जुड़े दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोई जानकारी नहीं थी और प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी थी। जेटली ने कहा कि अगर हम राहुल की बात मानें तो सुषमा स्वराज से पाकिस्तान की नीतियों पर सलाह नहीं ली गई, राजनाथ सिंह को नगा संधि की जानकारी नहीं थी और संभवत: मैं भी बजट प्रस्तावों से अनभिज्ञ था।
    राहुल के आरोपों का किया खंडन
    वित्त मंत्री से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की इस बात को लोकसभा को गुमराह करने वाला बताया कि पिछले वर्ष हुए नगा समझौते के बारे में प्रधानमंत्री ने उन्हें विश्वास में नहीं लिया था। इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी राहुल के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान दौरे के लिए नवाज शरीफ को फोन करने के तुरंत बाद मुझे इसकी जानकारी दी थी। श्री गांधी ने प्रधानमंत्री पर पाकिस्तान दौरे से पूर्व विदेश मंत्री को जानकारी नहीं देने का भी आरोप लगाया था।

    पढ़ेंः मोदी सरकार की योजना का राहुल ने उड़ाया मजाक, 'फेयर एंड लवली' बताया

    सभी को मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं पीएम

    जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री पार्टी और सरकार का स्वाभाविक नेता होना चाहिए और वर्तमान की राजग सरकार में ऐसा ही है। प्रधानमंत्री को स्वयं के उदाहरण से नेतृत्व करना चाहिए तथा मोदी ऐसा ही कर रहे हैं, वह खुद भी कड़ी मेहनत करते हैं और सरकार के विभिन्न विभागों में शामिल होते हुए सभी को मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम में से प्रत्येक चाहे वह विदेश मंत्री हों, रक्षा मंत्री हों या फिर मैं स्वयं, हम अपने विभाग के महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए जिम्मेदार होते हैं। प्रधानमंत्री हमें सलाह देने के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं। आज गांधी को सुनने के बाद मुझे लगता है कि भारत ने सरकार का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री का बिल्कुल उपयुक्त चुनाव किया बजाय कि ऐसे प्रधानमंत्री के जो कहीं और लिए गए निर्णय को केवल लागू करता हो। जेटली ने कहा राहुल गांधी के विचार उस माहौल से उपजे हैं, जिसके राजनीतिक विचार केवल एक परिवार के ही इर्द गिर्द घूमते हैं।

    पढ़ेंः नेहरू, इंदिरा अौर राजीव का हवाला दे पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना