मोदी सरकार की योजना का राहुल ने उड़ाया मजाक, 'फेयर एंड लवली' बताया
लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कालेधन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कालेधन को सफेद करने की सरकार की योजना का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ये फेयर एंड लवली योजना है।

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कालेधन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कालेधन को सफेद करने की सरकार की योजना का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ये फेयर एंड लवली योजना है। राहुल ने कहा कि कालेधन को गोरा करने की योजना है। पीएम पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे इस तरह से कालाधन रखनेवालों को बचा रहे हैं।
लोकसभा में सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मोदी जी ने कहा कि दाल 70 रुपए प्रति किलो होगी लेकिन क्या हुआ। दाल 200 रुपए किलो तक पहुंच गई।
मेक इन इंडिया पर वार
प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया पर राहुल ने वार करते हुए कहा कि उन्होंने बब्बर शेर तो बना दिया लेकिन ये तो बताएं कि कितने लोगों को रोजगार मिला। मनरेगा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मेरे पास आकर कहा कि इस योजना से अच्छी योजना कोई और नहीं हो सकती। तब मैंने उनसे कहा कि ये बात आप अपने बॉस को बताएं।
रोहित वेमुला का मुद्दा
रोहित वेमुला के मामले पर उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि इस मुद्दे पर पीएम ने एक भी शब्द नहीं बोला। यही नहीं उन्होंने रोहित की मां से मिलना भी जरुरी नहीं समझा।
जेएनयू मामले पर सरकार के घेरा
हाल ही जेएनयू में हुए विवादित भाषण को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैंने कन्हैया कुमार का पूरा भाषण देखा। मुझे उस भाषण में एक भी शब्द ऐसा नहीं मिला जो देश के खिलाफ हो।
राहुल ने कहा कि कौन से धर्म मे लिखा है कि अध्यापकों और छात्रों को पीटी जाना चाहिए। कड़े तेवर दिखाते हुए लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि आप न जेएनयू को कुचल पाओगे और न ही देश के गरीबों को। इस मुद्दे पर भी पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप उस वक्त पर भी चुप रहें।
पाक दौरे पर सवाल
पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरे पर राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा कि बिना विचार किए पाकिस्तान के दौरे पर चले गए। राहुल ने कहा कि पीएम देश की आवाज सुनें। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि राजनाथ, सुषमा व आडवाणी की बात सुनें पीएम।
राहुल गांधी ने लोकसभा में हमलावर रुख दिखाते हुए पीएम पर लगातार हमले किए। उन्होंने कहा कि पीएम हमें भी सुनें हम उनके दुश्मन नहीं हैं।
एयरसेल मेक्सिस पर सदन में जमकर हुआ हंगामा
एयरसेल मेक्सिस डील पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में कहा कि इस मामले में आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने कई जगहों पर छापेमारी कर कई दस्तावजे बरामद किए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है और अब जल्द ही इस मामले में ट्रायल शुरु होगा। वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो।
इससे पहले आज संसद की कार्यवाही शुरू होेते ही भाजपा ने दोनों सदनों में इशरत जहां और चिदंबरम मामले को उठाया तो कांग्रेस ने गुजरात में अनार पटेल को भूमि आवंटन मामले को हथियार बनाया।
वहीं, केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया के बयान पर हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है।
इशरत जहां के मामले पर हंगामा हुआ। इस बीच, मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हम कार्ति चिदंबरम पर बहस के लिए तैयार हैं, एआइएडीएमके को नोटिस देना चाहिए।
राज्यसभा में एआइएडीएमके सांसदों ने एयरसेल-मैक्सिस डील में पी. चिदंबरम की भूमिका को लेकर चर्चा को लेकर नारेबाजी की। सरकार ने भी इसका समर्थन किया है।
भाजपा सांसद ओम बिड़ला ने लोकसभा में नोटिस देकर कार्ति चिदंबरम मामले पर बहस की मांग की तो वेंकैया नायडू ने इशरत जहां मामले में हलफनामा बदलने के आरोपों में तत्कालीन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह और पी. चिदंबरम को आगे आकर जवाब देना चाहिए कि हलफनामा क्यों बदला गया और उन्हें किस आधार पर शहीद कहा था।
इससे पहले पिछले दो दिनों में इशरत जहां को लेकर पूर्व गृह सचिव और अन्य अधिकारी द्वारा किए गए खुलासों के बाद अब भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव ने राज्यसभा में ध्यानाकर्षण नोटिस दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वो इस मुद्दे पर कांग्रेस से जवाब मांगेंगे। जो बातें सामने आ रही हैं, उनसे साफ है कि उस समय जो भी हुआ वो पूरी तरह से देश विरोधी था। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बैठक के बाद भाजपा को घेरने की तैयारी की है। बैठक के बाद बाहर आईं सोनिया ने कहा है कि कुछ भी नया नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर हमें तब से निशाना बनाया जा रहा है जब हम सरकार में थे। चिंदबरम ने पूरे मामले को लेकर अपनी सफाई दे दी है और हम उनके साथ हैं।
इसके अलावा कांग्रेस ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल की बेटी अनार पटेल को जमीन आवंटन का मामला उठाते हुए जांच की मांग की है।
मंगलवार को पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम अपने बेटे कार्ति द्वारा देश-विदेश में अकूत संपत्ति बनाने के आरोपों में घिर गए थे। इस मामले को लेकर अन्नाद्रमुक के सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को बार-बार स्थगित करना पड़ा। तमिलनाडु में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए अन्नाद्रमुक इस मुद्दे को आसानी से छोडऩे के मूड में नहीं दिखती।
अन्नाद्रमुक के नेता डॉ. पी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि कार्ति ने अवैध तरीके से लंदन, फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका, दुबई और सिंगापुर सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बेशुमार संपत्ति अर्जित की है। एयरसेल मैक्सिस डील घोटाले की जांच के दौरान कार्ति की कंपनियों पर मारे गए छापों से इसका खुलासा हुआ है। पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच के साथ-साथ अन्नाद्रमुक के सांसद संसद में इस पर तत्काल चर्चा की मांग कर रह थे।
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने अन्नाद्रमुक सांसदों को यह कहकर शांत करने की कोशिश की कि सरकार उनकी मांग पर चर्चा कराने को तैयार है। चर्चा शुरू कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही की खातिर उसे समय चाहिए। इसके बाद भी अन्नाद्रमुक सांसद पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ दोनों सदनों में नारेबाजी करते रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।