मंगलयान ने भेजे धूमकेतु के फोटो
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को मंगल ग्रह की कक्षा में भेजे गए मंगलयान द्वारा वहां से गुजरे धूमकेतु और उससे हुई धूल की वर्षा के पिछले महीने लिए गए फोटो जारी किए हैं।

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को मंगल ग्रह की कक्षा में भेजे गए मंगलयान द्वारा वहां से गुजरे धूमकेतु और उससे हुई धूल की वर्षा के पिछले महीने लिए गए फोटो जारी किए हैं।
दरअसल 19 अक्टूबर को मंगल के पास से गुजरे धूमकेतु और उससे हुई धूल की वर्षा के कारण सुरक्षा के चलते मंगलयान की स्थिति में परिवर्तन किया गया था। धूमकेतु के गुजर जाने के बाद मंगलयान ने ट्वीट किया कि जीवनकाल में होने वाले कुछ अनुभव। मंगल के पास से गुजरे धूमकेतु की वर्षा को देखा। मैं कक्षा में ही हूं सुरक्षित और ठीक।
मंगलयान में लगे कलर कैमरे ने धूमकेतु के ऊपरी चमकदार हिस्से का फोटो लिया। यह फोटो उन 40 मिनट के दौरान लिए गए, जब धूमकेतु मंगल की तरफ बढ़ रहा था। फोटो 19 अक्टूबर को तब लिए गए, जब धूमकेतु की मंगलयान से दूरी 1.8 लाख किलोमीटर से 1.3 लाख किलोमीटर हुई। तब समय शाम पांच बजकर 44 मिनट से छह बजकर 25 मिनट हो रहा था।
धूमकेतु के केंद्र से तेज रेडिएशन निकलने के बारे में कहा गया कि यह जेट विमानों की तरह ही है। जब धूमकेतु सूर्य की तरफ बढ़ता है, तो उसके केंद्र से गैस और बर्फ के कण निकलना तेज हो जाते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।