Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कहीं सोने के रूप में तो नहीं आ रहा काला धन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Oct 2014 07:28 AM (IST)

    स्विटजरलैंड के बैंकों में जमा काला धन का मामला तो पहले से ही जांच का विषय है, लेकिन हाल के महीनों मे वहां से भारत आ रहे सोना का मामला सरकार के साथ ही ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। स्विटजरलैंड के बैंकों में जमा काला धन का मामला तो पहले से ही जांच का विषय है, लेकिन हाल के महीनों मे वहां से भारत आ रहे सोना का मामला सरकार के साथ ही जांच एजेंसियों के लिए चिंता का सबब बन गया है। भारत ने जब से सोना के आयात पर पाबंदी लगाना शुरू किया है तब से स्विट्जरलैंड से आयात होने वाले सोने की मात्रा में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष वहां से भारत 70,000 करोड़ रुपये के सोने का आयात किया गया है तो पिछले वर्ष के मुकाबले काफी ज्यादा है। सिर्फ सितंबर, में ही वहां से आयात होने वाले सोने की मात्रा दोगुनी हो गई है। जांच एजेंसियों को शक है कि वहां जमा काले धन को कहीं सोने में तब्दील कर भारत तो नहीं भेजा जा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्विट्जरलैंड सरकार की तरफ से जारी आंकड़े बताते हैं कि जनवरी से सितंबर के दौरान वहां से भारत 11.4 अरब स्विस फ्रैंक मूल्य के सोने का निर्यात किया गया है। स्विट्जरलैंड से इतनी मात्रा में भारत को कभी भी सोना निर्यात नहीं किया गया। जांच एजेंसियों की नजर सोने के बढ़ते आयात पर पहले से ही है। लेकिन स्विट्जरलैंड से बढ़ते आयात को लेकर जांच एजेंसियां हाल ही में सर्तक हुई हैं। इस आयात को वहां के बैंकों में काला धन रखने के मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है। चूंकि दोनो देशों में यह एक प्रमुख राजनीतिक मामला बन गया है। इसलिए स्विट्जरलैंड आधारित बैंक भारतीय ग्राहकों से कन्नी काटने लगे हैं। बैंक इन ग्राहकों से अब जमा राशि के स्त्रोत के बारे में भी पूछने लगे हैं। ऐसे में इस बात की संभावना है कि पुराने पड़े काले धन को सोने के आयात में तब्दील कर भारत पहुंचाया जा रहा हो।

    सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि यह तरीका काले धन को वैधानिक तरीके से भारत लाने के लिए अपनाया जा रहा हो। यह तरीका न सिर्फ कानून सम्मत है, बल्कि काले धन को भारत में सफेद करने का एक मौका भी दे रहा है। सनद रहे कि दो हफ्ते पहले ही भारत और स्विट्जरलैंड में यह सहमति बनी है कि वह काले धन को लेकर अब तेजी से सूचनाएं एक-दूसरे को देंगे। माना जाता है कि कि इससे वहां के बैंकों मे काला धन रखना और मुश्किल हो जाएगा।

    पढ़ें: यूपीए सरकार ने स्विस बैंक से काला धन निकालने का दिया था मौका!

    पढ़ें: यूपीए सरकार ने स्विस बैंक से काला धन निकालने का दिया था मौका!