इराक में रह रहे भारतीय घरों से न निकलें, सरकार का देश पर नहीं रहा नियंत्रण
इराक में स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अब तो वहां की सरकार ने भी मान लिया है कि देश पर उनका नियंत्रण नहीं रह गया है। इस बीच वहां रह रहे भार ...और पढ़ें

नई दिल्ली। इराक में स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अब तो वहां की सरकार ने भी मान लिया है कि देश पर उनका नियंत्रण नहीं रह गया है। इस बीच वहां रह रहे भारतीय नागरिकों से जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें घर के अंदर ही रहने को कहा गया है।
भारतीय नागरिकों से बाहर निकले से मना किया गया है। उन्हें कहा गया है कि वे जबतक घरों में है सुरक्षित हैं। बाहर सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। गौरतलब है कि वहां काम करने गए 40 भारतीय नागरिकों को आइएसआइएस नामक आतंकी संगठन ने बंधक बना लिया है। भारत सरकार उन्हें छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वैसे एक अनुमान के मुताबिक इराक में लगभग 10,000 भारतीय हैं। भारत सरकार उन्हें स्वदेश लाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।