'दहशत' से इराक में महिला की मौत
आतंकी हमले से जूझ रहे इराक में दहशत के कारण कौशांबी की एक महिला की मौत हो गई। वृद्धा को खौफ व तनाव के कारण हार्टअटैक आया था। उसके शव को इराक के करबला ...और पढ़ें

लखनऊ। आतंकी हमले से जूझ रहे इराक में दहशत के कारण कौशांबी की एक महिला की मौत हो गई। वृद्धा को खौफ व तनाव के कारण हार्टअटैक आया था। उसके शव को इराक के करबला में दफनाया गया। इसके अलावा कई जिलों में इराक में हुए आतंकी हमले के खिलाफ नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार से भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।
कौशांबी के करारी नगर पंचायत कस्बे के हजरतगंज मोहल्ले की ततहीर फात्मा (60) 15 दिन पहले इराक के करबला में जेयारत करने गई थी। उनके इराक पहुंचते ही आतंकी हमला हो गया, जिससे वह तनाव में आ गई। हफ्ते भर पहले इराक में हार्टअटैक होने से उनकी मौत हो गई। वहां कौशांबी के कई लोग अभी फंसे हैं। सेना ने 13 लोगों को सुरक्षित ईरान पहुंचा दिया है। नजफ शहर में फंसे लोगों से परिजनों का संपर्क भी टूट गया है।
वो मंजर याद आते ही सिहर उठते हैं शौकत
इलाहाबाद के दरियाबाद निवासी मो. शौकत को तीन साल पहले का वह मंजर आज भी याद है, जब वह इराक गए थे। दहशतगदरें ने उन लोगों की बस रोक ली थी। गनीमत कि सेना के जवान ऐन मौके पर वहां पहुंच गए और सभी जायरीनों की जान बच गई। उस मंजर को याद कर वह सिहर उठते हैं। उनकी पत्नी शमीम जहरा नकवी व बेटी अशर फातिमा आब्दी भी इराक में फंसे हैं। इलाहाबाद से लगभग चार दर्जन लोग इराक में धार्मिक विषय पर रिसर्च के लिए गए हुए हैं। इसमें से कुछ वहीं बस गए हैं। ऐसे में उनके नाते रिश्तेदारों को भी उनकी चिंता खाए जा रही है। नौकरी की तालाश में राजधानी लखनऊ से इराक गए लोगों की सुरक्षा को लेकर अब उनके परिजनों का हाल बेहाल हो रहा है। माता-पिता चाहते है कि उनका बेटा जल्द से जल्द वापस लौट आए।
लखनऊ में प्रदर्शन
राजधानी लखनऊ में नमाज-ए-जुमा के बाद कल आसिफी इमामबाड़ा गेट पर शिया समुदाय का हुजूम उमड़ पड़ा। इराक के खराब हालात से नाराज समुदाय के लोगों ने नाराजगी जाहिर कर आतंकवाद के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इराक के धार्मिक स्थलों की हिफाजत के साथ भारतीयों को वापस बुलाने के लिए जल्द ठोक कदम उठाने की केंद्र सरकार से मांग की है। वाराणसी में भी शिया जामा मस्जिद दारानगर में जुमा की नमाज के बाद जमकर नारेबाजी की गई।
इराक जाने को कराया रजिस्ट्रेशन
इराक में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने के लिए लखनऊ के शिया नौजवानों ने रजिस्ट्रेशन कराया। नौजवानों ने रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर केंद्र सरकार से कर्बला व नजफ की सुरक्षा करने के लिए इराक जाने की अनुमति मांगी है। वहीं इराक में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार से उनकी जल्द वापसी कराने की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।