Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे इंटरव्यू का शिवेसना ने निकाला गलत मतलब: वैदिक

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Jul 2014 03:31 PM (IST)

    आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद से वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के मुलाकात पर शिवसेना के तल्ख बयानों के बाद डॉ वैदिक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि समाचार चैनलों पर मेरे इंटरव्यू को संपादित करके गलत तरीके से पेश किया गया और शिवसेना ने मेरे विचारों का मतलब गलत निकाल लिया। जबकि ऐसा नहीं नहीं, जब

    नई दिल्ली। आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद से वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के मुलाकात पर शिवसेना के तल्ख बयानों के बाद डॉ वैदिक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि समाचार चैनलों पर मेरे इंटरव्यू को संपादित करके गलत तरीके से पेश किया गया और शिवसेना ने मेरे विचारों का मतलब गलत निकाल लिया। जबकि ऐसा नहीं नहीं, जब वे पूरा फुटेज देखेंगे तो उसकी प्रशंसा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी डॉ वैदिक का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। भाजपा नेता की बात पर उन्होंने कहा कि वे उनके बहुत अच्छे मित्र हैं। उनकी बातें उन्हें बुरी नहीं लगती हैं।

    गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पाकिस्तान के खूंखार आंतकी हाफिज सईद के साथ उनका फोटो सोशल साइट्स पर जारी होने के बाद से वेद प्रताप वैदिक विवादों में हैं। उनपर आरोप लग रहे हैं कि वह भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी से क्यों मिले? वैदिक का कहना है कि सईद के साथ अपने फोटो को उन्होंने ही जारी किया है। वह दो जुलाई को लाहौर में सईद से मिले थे। एक घंटे तक उनकी सईद से बातचीत हुई थी।

    पढ़ें: कांग्रेस ने वैदिक को बताया आरएसएस का सदस्य

    पढ़ें: सईद-वैदिक मुलाकात का मामला रास में उठा, रामदेव ने किया बचाव