Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानलेवा सड़कों की लिस्ट में टॉप पर ये तीन शहर, होती हैं सबसे ज्यादा मौतें

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 02:16 PM (IST)

    सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या पर एक सरकारी रिपोर्ट जारी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक देश के 10 लाख से ज्यादा शहरों में अमृतसर की सड़कें सबसे ज्यादा जानलेवा है।

    नई दिल्ली। देशभर में कई जगहों से सड़क हादसों की खबरें आती रहती है। लेकिन क्या आपको पता है कि देश के किन शहरों की सड़कों पर सबसे ज्यादा मौतेंं होती हैं।

    टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक सड़क हादसों पर सरकार ने बुधवार को आंकड़ें जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक देश के 10 लाख से ज्यादा शहरों में अमृतसर की सड़कें सबसे ज्यादा जानलेवा है। पिछले साल हुए हर 10 सड़क हादसों में यहां पर सात लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जबकि लुधियाना इस लिस्ट में दूसरे नंबर परे है। यहां हर दो सड़क हादसों में एक शख्स की जान जाती है। वहीं वाराणसी को इस लिस्ट में तीसरा नंबर मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेल में मछली के साथ तल गई बच्ची, अस्पताल ले जाती बुआ बाइक से गिरी, दोनों की मौत

    सड़क मंत्रालय के ट्रांसपोर्ट रिसर्च विंग द्वारा इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट में पता चला है कि पिछले तीन सालों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई समेत 50 बड़े शहरों में हुए सड़क हादसों में मौतों की संख्या में कई आई है। माना जा रहा है कि ऐसा सड़कों पर भीड़ बढ़ने की वजह से हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क हादसों में वृद्धि देखी गई है।

    बड़े शहरों में होने वाले सड़क हादसों में मौतों की संख्या में कमी देखी गई है। जो आंकड़ा साल 2013 में 17,007 था वो अब घटकर 2015 में 16,513 हो गया है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ये आंकड़ा बढ़ा है। इसी अवधि में ये आंकड़ा 83,003 से बढ़कर 89,155 हो गया है। सड़क हादसों में हुई मौतों की संख्या 1.46 लाख थी जो सभी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

    सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यूपी, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, एमपी, बिहार, पंजाब और हरियाणा समेत 13 राज्यों में 83.6 फीसद सड़क हादसों में मौते होती हैं।

    अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, नौ की मौत, 15 घायल