Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान LoC पार करने वाले जवान चंदू को कोर्ट ने दी सजा

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Oct 2017 02:57 PM (IST)

    सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान गए भारतीय सेना के जवान चंदू बाबूलाल चौहान को कोर्ट मार्शल के तहत सजा सुनाई गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान LoC पार करने वाले जवान चंदू को कोर्ट ने दी सजा

     रायपुर, छत्तीसगढ़ (एजेंसी)। वर्ष 2016 में भारतीय सेना द्वारा पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान गलती से सीमा पार करके पाकिस्तान जाने वाले भारतीय सैनिक चंदू लाल को सेना की एक अदालत ने दोषी ठहराया है। सेना के कोर्ट मार्शल में तीन महीने जेल की सजा की सिफारिश की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने जनवरी में सैनिक भारत को सौंप दिया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना की अदालत ने चंदू बाबूलाल चव्हाण को तीन महीने कैद की सजा सुनाई है लेकिन सजा की अवधि को उचित अधिकारियों की मंजूरी मिलना अभी बाकी है। कहा जाता है कि वह अपने अधिकारियों से नाराज होकर पाकिस्तान चला गए थे।

     

    सिपाही चंदू लाल चौहान 29 सितंबर 2016 को भारत के कृष्णा घाटी सेक्टर से सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे। इसके बाद डीजीएमओ स्तर की वार्ता के माध्यम से पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों से बातचीत की गयी। 7 अक्टूबर, 2016 को पाकिस्तान ने स्वीकार किया किया चंदूलाल पाकिस्तान में मौजूद है। जिसके बाद जनवरी में चंदू बाबूलाल चव्हाण को पाकिस्तान ने भारत के हवाले कर दिया था।

     

    चौहान सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं। चौहान सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं। उनकी तैनाती 37 राष्ट्रीय राइफल्स में थी। चंदू बाबूलाल महाराष्ट्र के धुले जिले के वोरबीर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम बाशन चौहान है। चंदू के भाई भी सेना में हैं जिनकी तैनाती फिलहाल गुजरात में है।

     

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कैद से छूटे जवान चंदू चव्हाण ने सुनाई दिल दहलाने वाली दास्तां

     

    यह भी पढ़ें: सिपाही चंदू ने बताई पाक के जुल्मों की दास्तां, रिहा होने पर देखा था उजाला