भारत की कार्रवाई से डरा पाक, शुरू की डीजीएमओ स्तर की बातचीत
बातचीत के दौरान डीजीएमओ ले. जनरल रणवीर सिंह ने भारतीय सैनिक के शव को क्षत-विक्षत करने और सीमा पार से घुसपैठ का मुद्दा उठाया।
नई दिल्ली, प्रेट्र : नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी के खिलाफ भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजीएमओ) ने बुधवार को बातचीत की। आधिकारिक बयान के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से हॉटलाइन पर डीजीएमओ की बातचीत का अनुरोध किया गया। बातचीत के दौरान डीजीएमओ ले. जनरल रणवीर सिंह ने भारतीय सैनिक के शव को क्षत-विक्षत करने और सीमा पार से घुसपैठ का मुद्दा उठाया।
Pics: 24 घंटे में भारत ने पाक से ले लिया तीनों जवानों की शहादत का बदला
पाक डीजीएमओ को बता दिया गया कि पाक सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन या गुलाम कश्मीर से घुसपैठ होने पर भारतीय सेना माकूल जवाब देगी। पाक डीजीएमओ ने गोलाबारी से अपने क्षेत्र में नागरिकों की मौत का मामला उठाया। भारतीय डीजीएमओ ने नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताया। इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि नियंत्रण रेखा पर भारत की तरफ से गोलाबारी में उसके तीन सैनिक और नौ नागरिक मारे गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।