Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की कार्रवाई से डरा पाक, शुरू की डीजीएमओ स्तर की बातचीत

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 06:18 AM (IST)

    बातचीत के दौरान डीजीएमओ ले. जनरल रणवीर सिंह ने भारतीय सैनिक के शव को क्षत-विक्षत करने और सीमा पार से घुसपैठ का मुद्दा उठाया।

    नई दिल्ली, प्रेट्र : नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी के खिलाफ भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजीएमओ) ने बुधवार को बातचीत की। आधिकारिक बयान के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से हॉटलाइन पर डीजीएमओ की बातचीत का अनुरोध किया गया। बातचीत के दौरान डीजीएमओ ले. जनरल रणवीर सिंह ने भारतीय सैनिक के शव को क्षत-विक्षत करने और सीमा पार से घुसपैठ का मुद्दा उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics: 24 घंटे में भारत ने पाक से ले लिया तीनों जवानों की शहादत का बदला

    पाक डीजीएमओ को बता दिया गया कि पाक सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन या गुलाम कश्मीर से घुसपैठ होने पर भारतीय सेना माकूल जवाब देगी। पाक डीजीएमओ ने गोलाबारी से अपने क्षेत्र में नागरिकों की मौत का मामला उठाया। भारतीय डीजीएमओ ने नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताया। इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि नियंत्रण रेखा पर भारत की तरफ से गोलाबारी में उसके तीन सैनिक और नौ नागरिक मारे गए।

    पढ़ेंः पाकिस्तानी गोलाबारी का बोफोर्स तोपों से जवाब, कैप्टन सहित तीन पाक सैनिक ढेर