Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर के इस्तेमाल में तीसरा बड़ा देश हो जाएगा भारत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 28 May 2014 07:12 PM (IST)

    नई दिल्ली। इस साल के आखिर तक भारत के 181 लाख लोग ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे होंगे। इस तरह भारत इस माइक्रो ब्लागिंग साइट का इस्तेमाल करने वाला दुनिया में तीसरा बड़ा देश बन जाएगा।

    नई दिल्ली। इस साल के आखिर तक भारत के 181 लाख लोग ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे होंगे। इस तरह भारत इस माइक्रो ब्लागिंग साइट का इस्तेमाल करने वाला दुनिया में तीसरा बड़ा देश बन जाएगा।

    शोध संस्था ईमार्केटर ने ये जानकारी दी है। उसका कहना है कि वर्ष 2014 के आखिर तक एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में करीब 32.8 लोग ट्विटर का इस्तेमाल करने लगेंगे जबकि उत्तरी अमेरिका में ये अनुपात 23.7 तक ही पहुंच पाएगा।

    शोध फर्म का कहना है कि उभरते हुए बाजारों में ट्विटर का विकास बहुत तेजी से हो रहा है, खासकर भारत और इंडोनेशिया जैसे उन देशों में, जहां विकास का आधार काफी स्थायित्व लिए हुए है।

    भारत अगर वर्ष के आखिर तक ट्विटर का इस्तेमाल करने वाला तीसरा बड़ा देश होगा तो इंडोनेशिया चौथे नंबर पर आ जाएगा। इंडोनेशिया में इसका इस्तेमाल करने वालों की तादाद 151 लाख हो जाने की उम्मीद है। ये दोनों ही देश तब पहली बार ब्रिटेन को पीछे छोड़ देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोध में कहा गया है कि इन देशों में इंटरनेट का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। ये बढोतरी भविष्य में और भी तेज रहेगी। वर्ष 2018 तक यहां ट्विटर का प्रयोग करने वालों की संख्या उत्तर अमेरिका की तुलना में दोगुनी हो जाएगी। फिलहाल चीन में ट्विटर का इस्तेमाल नहीं होता, अगर वह इस मानचित्र पर शामिल हो जाए, तब तो एशिया में इसके प्रयोगकर्ता कहीं ज्यादा होंगे।

    अकेलेपन के शिकार फेसबुक के ज्यादा करीब