हल्की मिसाइलें विकसित करेगा भारत
मौजूदा भारी-भरकम मिसाइलों की जगह भारत जल्द ही छोटी व हल्की मिसाइलें विकसित करेगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस से मिसाइलें विजन 2050 कार्यक्रम के तहत विकसित की जाएंगी।

चेन्नई। मौजूदा भारी-भरकम मिसाइलों की जगह भारत जल्द ही छोटी व हल्की मिसाइलें विकसित करेगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस से मिसाइलें विजन 2050 कार्यक्रम के तहत विकसित की जाएंगी।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ व प्रबंध निदेशक ए सिवथानु पिल्लै ने शुक्रवार को यहां कहा, 'विजन 2050 के तहत हम तीन प्रमुख कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं। इसमें सबसे अहम छोटी व हल्की मिसाइल विकसित करना है जिसमें बड़ी मिसाइल जैसी सारी खूबियां होंगी। दूसरा कार्यक्रम मिसाइलों की रफ्तार बढ़ाने को लेकर है। सुपरसोनिक मिसाइलों में हमने दुनियाभर में श्रेष्ठता हासिल की है। अब हमारी नजर हाइपरसोनिक मिसाइलों में प्रमुख स्थान हासिल करने पर है। तीसरी महत्वपूर्ण परियोजना अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी है। वर्तमान में यह बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र है। आप अंतरिक्ष क्षेत्र को नजरअंदाज नहीं कर सकते।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।