Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मोस मिसाइल ने भेदा कंक्रीट का कठोर लक्ष्य

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2013 08:26 PM (IST)

    नई दिल्ली। सेना ने 2

    Hero Image

    नई दिल्ली। सेना ने 290 किमी की दूरी तक मार करने वाली ब्रह्माोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के आधुनिक संस्करण का सफल परीक्षण किया। मिसाइल ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में कंक्रीट के बने कठोर लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा। परीक्षण अधिकारियों ने कहा, 'गहराई तक मार करने की क्षमता से लैस मिसाइल के ब्लॉक-3 संस्करण में एक नई गाइडेंस प्रणाली लगी है। सेना के इस परीक्षण ने कठोर लक्ष्यों के खिलाफ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली की गहराई तक मार करने की क्षमता पर सफलता की मोहर लगा दी है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: ध्वनि से सात गुना तेज ब्रह्मोस बनाएंगे भारत- रूस

    अधिकारियों ने बताया, 'भारतीय सेना ने सोमवार सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर राजस्थान के पोखरण परीक्षण रेंज में मिसाइल प्रणाली का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया।' दागने के बाद मिसाइल पहले से निर्धारित प्रक्षेपण पथ पर आगे बढ़ी और तय किए गए कंक्रीट के ढांचे को पूर्ण वेग से सटीक निशाना लगाकर भेद दिया। स्थानीय कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमित शर्मा इस प्रायोगिक परीक्षण के साक्षी बने। उन्होंने और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सफल परीक्षण के लिए सेना के अभियान दल को बधाई दी। जमीनी हमले के मामले में ब्लॉक-3 संस्करण पहले ही पर्वतीय अभियानों में अपनी सटीक क्षमता प्रदर्शित कर चुका है। सेना ने अपने आयुध भंडार में मिसाइल की दो रेजिमेंट शामिल की हैं, जबकि तीसरी रेजिमेंट को शामिल करने का काम चल रहा है। मिसाइल 2.8 मैक की रफ्तार से उड़ान भरती है और अपने साथ 300 किग्रा तक का आयुध ले जा सकती है। मिसाइल को जल, थल और आकाश सहित विभिन्न प्लेटफॉर्मो से दागा जा सकता है। सेना और नौसेना मिसाइल को अपनी सेवा में शामिल कर चुकी हैं, जबकि वायुसेना द्वारा इसके हवाई संस्करण का जल्द परीक्षण किया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर