Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत अब दुनिया में ब्रह्मोस मिसाइल का डंका बजाने की तैयारी में

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 07:23 AM (IST)

    रूस के साथ मिलकर विकसित की गई इस अत्याधुनिक मिसाइल को बेचने के लिए भारत की निगाह में 15 अन्य देश भी हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली, रायटर। दुनिया में महाशक्ति के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए भारत अब हथियारों के निर्यात की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इसके लिए वह ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल सिस्टम वियतनाम को बेचने का सौदा करने के करीब है। रूस के साथ मिलकर विकसित की गई इस अत्याधुनिक मिसाइल को बेचने के लिए भारत की निगाह में 15 अन्य देश भी हैं। इनके साथ वह चीन को ध्यान में रखकर सौदेबाजी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरसोनिक मिसाइल तैयार करने वाली कंपनी ब्रह्मोस एयरोस्पेस को उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वियतनाम के अतिरिक्त जिन चार देशों से मिसाइल बिक्री पर बात चल रही है उनमें इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, चिली और ब्राजील शामिल हैं।

    पढ़ेंः ब्रह्मोस मिसाइल ने 290 किलोमीटर दूर अपने लक्ष्य पर साधा सटीक निशाना

    दूसरी 11 देशों की सूची में ब्रह्मोस के संभावित खरीदारों में फिलीपींस सबसे ऊपर है, जबकि मलेशिया, थाइलैंड और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं। इन सौदों से भारत की छवि बदलेगी, साथ ही उसे विकास कार्यो के लिए आवश्यक धनराशि भी मिलेगी। हाल में मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजिम (एमटीसीआर) का सदस्य बनने के बाद भारत अब अन्य देशों को मिसाइल बेचने में सक्षम हो गया है। मिसाइल,

    जानकारी के अनुसार वियतनाम सन 2011 से दुनिया की इस सबसे तेज मिसाइल की खरीद के लिए प्रयासरत है। आवाज से तीन गुना तेज गति से उड़कर वार करने वाली यह मिसाइल वह चीन से बचाव में इस्तेमाल करना चाहता है। इंडोनेशिया और फिलीपींस ने भी भारत से ब्रह्मोस लेने की इच्छा जताई है। यह मिसाइल जमीन और समुद्र से 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। उल्लेखनीय है कि वियतनाम, फिलीपींस और मलेशिया की दक्षिण चीन सागर मसले पर चीन के साथ तनातनी चल रही है।

    पढ़ेंः आकाश, ब्रह्माोस और तेजस का निर्यात करेगा भारत, नई रक्षा खरीद प्रक्रिया जारी हुई