ब्रह्मोस मिसाइल ने 290 किलोमीटर दूर अपने लक्ष्य पर साधा सटीक निशाना
भारतीय नौसेना के युद्ध पोत आईएनएस कोच्चि से आज पहली बार सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया गया। ब्रह्मोस एयरोस्पेस की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देश के पश्चिमी तट पर कोलकाता श्रेणी के दूसरे युद्ध पोत आईएनएस कोच्चि से ब्रह्मोस...
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के युद्ध पोत आईएनएस कोच्चि से आज पहली बार सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया गया। ब्रह्मोस एयरोस्पेस की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देश के पश्चिमी तट पर कोलकाता श्रेणी के दूसरे युद्ध पोत आईएनएस कोच्चि से ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली का सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया।
ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइलों में से एक है, मिसाइल ने आज हुए परिक्षण में 290 किलोमीटर दूर स्थित अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। एयरोस्पेस के सीईओ सुधीर मिश्रा ने कहा कि 2014 और 2015 में सफल परीक्षण के बाद आज हुए एक और सफल परीक्षण के बाद इसकी ताकत और बढ़ गई है।
बता दें आईएनएस कोच्चि को इसी साल 30 सितंबर को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था और इसका वजन करीब 7,500 टन है। इस जंगी जहाज में 16 ब्रह्मसोस को ले जाने की भी क्षमता है। ब्रह्मसोस मिसाइल की स्पीड 2.8 मैक है। इस मिसाइल को भारत और रूस ने संयुक्त रूप से बनाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।