Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिसाइल परीक्षण पर ईरान के खिलाफ कार्रवाई करे यूएन

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 23 Oct 2015 04:40 AM (IST)

    हाल ही में ईरान द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ईरान के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image

    संयुक्त राष्ट्र। हाल ही में ईरान द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ईरान के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। ईरान ने 10 अक्टूबर को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। यह संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के खिलाफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएन में अमेरिका की राजदूत सामंता पॉवर ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों की निगरानी के लिए गठित समिति की रिपोर्ट को सुरक्षा परिषद की बैठक में उठाया। उन्होंने बताया कि ईरान ने जिस मिसाइल का परीक्षण किया है वह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। बकौल सामंता मिसाइल परीक्षण 9 जून, 2010 में स्वीकार किए गए प्रस्ताव के खिलाफ है। इसके तहत ईरान द्वारा परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस साल 14 जुलाई को विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर हुए समझौते के बाद ईरान की ओर से पहली बार मिसाइल का परीक्षण किया गया था।

    पढ़ेंः 2025 तक पांचवां बड़ा परमाणु संपन्न देश बन जाएगा पाकिस्तान: यूएस