Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुसपैठ रोकने को भारत के पास दूसरे विकल्प भी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 06 Sep 2014 11:29 PM (IST)

    गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यदि घुसपैठ रोकने पर पड़ोसी के साथ समझौता बेनतीजा रहता है तो इसे रोकने के लिए हमारे पास अन्य विकल्प भी है। उन्होंने यह बात चीन द्वारा लेह में की जा रही घुसपैठ पर पूछे गए एक सवाल के उत्तर में कही। राजनाथ यहां बाढ़ और बारिश से उपजे हालात का जायजा लेने आए थे। उन्होंने कहा चीन के साथ ऐसी घटनाएं

    जम्मू। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यदि घुसपैठ रोकने पर पड़ोसी के साथ समझौता बेनतीजा रहता है तो इसे रोकने के लिए हमारे पास अन्य विकल्प भी है। उन्होंने यह बात चीन द्वारा लेह में की जा रही घुसपैठ पर पूछे गए एक सवाल के उत्तर में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ यहां बाढ़ और बारिश से उपजे हालात का जायजा लेने आए थे। उन्होंने कहा चीन के साथ ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जवान सीमा की निरंतर निगरानी कर रहे हैं और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

    भारत पड़ोसियों के साथ सभी मामले बातचीत से हल करने का पक्षधर है, किंतु यदि पड़ोसी ऐसा नहीं करते हैं तो हमारे पास अन्य विकल्प भी है।

    पढ़ें: उत्तराखंड में फिर घुसे चीनी सैनिक

    पढ़ें: चीनी सेना ने फिर लांघी सरहद