Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी सेना ने फिर लांघी सरहद, लेह के सांसद ने की पुष्टि

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Jul 2014 03:45 PM (IST)

    चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में एकबार फिर घुसपैठ की है। चीन की ओर से यह घुसपैठ लद्दाख क्षेत्र में हुई है। बताया गया है कि चीनी सेना ने लद्दाख के डेमचॉक में घुसपैठ कर भारतीय चरवाहों के टेंट उखाड़ दिए। चीनी सैनिकों की यह घुसपैठ शुक्रवार-शनिवार रात को हुई। लेह के सांसद ने इस घुसपैठ की पुष्टि की है। एक तरफ जहां

    नई दिल्ली। चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में एक बार फिर घुसपैठ की है। चीन की ओर से यह घुसपैठ लद्दाख क्षेत्र में हुई है। बताया गया है कि चीनी सेना ने लद्दाख के डेमचॉक में घुसपैठ कर भारतीय चरवाहों के टेंट उखाड़ दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी सैनिकों की यह घुसपैठ शुक्रवार-शनिवार रात को हुई। लेह के सांसद ने इस घुसपैठ की पुष्टि की है। एक तरफ जहां दोनों देश के नेता सीमा विवाद के हल के लिए कोशिश में लगे हैं दूसरी तरफ चीनी सेना बार बार अपनी हरकतों से भारत के सब्र का इम्तहान ले रही है। चीन, भारत के अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ क्षेत्रों पर अपना दावा पेश करता रहा है। भारत को अब कोई कड़ा कदम उठाकर चीनी सेना की हरकतों पर लगाम लगाना होगा।

    पढ़ें: उत्तराखंड में फिर घुसे चीनी सैनिक! प्रशासन को नहीं कोई जानकारी