Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में निवेश की अपार संभावनाएं, अर्थव्यवस्था सबसे तेजः पीएम

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 14 Feb 2015 11:46 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के एकदिवसीय दौरे पर हैं। पुणें में उन्होंने जनरल इलेक्ट्रिक के मल्टी मॉडल परियोजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताया और पूरी दुनिया को भारत में आकर निर्माण करने का न्योता दिया।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के एकदिवसीय दौरे पर हैं। पुणें में उन्होंने जनरल इलेक्ट्रिक के मल्टी मॉडल परियोजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताया और पूरी दुनिया को भारत में आकर निर्माण करने का न्योता दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाते हुए आज पुणे के चाकन में अमेरिका स्थित जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के मल्टी मॉडल परियोजना का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यस्था बताया। उन्होंने कहा कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद 7.4 फीसद की दर से विकास कर रहा है और ये गति भारत में विकास की गति को और तेज करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है।

    निवेशकों को भारत में आने का न्योता देते हुए उन्होंने कहा कि आप यहां आएं, हम आपके लिए पूरी दुनिया यहीं लाएंगे। यहां उद्योग लगाने के लिए जरूरी नियमों को 110 से कम करते हुए 20 तक लाने की भी बात कही। पीएम ने कहा कि भारत जहाज निर्माण के क्षेत्र में अपार अवसर प्रदान करता है। जहाज निर्माण के लिए उन्होंने अमेरिकी कंपनी जेई को भी आमंत्रित किया।

    पुणे के चाकन में प्रधानंत्री ने कहा कि रेल भारत की अर्थव्यवस्था को और तेजी से बढ़ाने वाली ताकत बन सकता है। हम यहां व्यापार को और आसान बनाने के लिए पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सभी नीतियों का पूर्वआंकलन किया जा रहा है ताकि यहां निवेश करने वालों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

    इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान द्वारा पुणे पहुंचे। उनके आगमन से पहले से ही वहां मौजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूरे गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री समेत वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

    अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे, मुंबई व बारामती में कई समारोहों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री आज शरद पवार के क्षेत्र बारामती में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री बारामती क्षेत्र के चुनिंदा किसानों को संबोधित करेंगे और फिर दोपहर का भोजन शरद पवार के घर पर करेंगे।

    पढ़ेंः पवार के साथ मोदी के भोज से परेशान है शिवसेना

    पढ़ेंः नमो को बनाना था सैनिक, बन गए पीएम : सोमा मोदी