Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक में गिरफ्तार कथित जासूस के वीडियो को भारत ने बताया बकवास

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2016 12:04 PM (IST)

    पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के कबूलनामे वाले वीडियो को भारत ने खारिज किया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के कबूलनामे वाले वीडियो को भारत ने खारिज किया है। इस बीच गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि इस तरह के फर्जी वीडियो से पाकिस्तान भारत को बदनाम करना चाहता है। अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के ऊपर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार कुलभूषण जाधव के अगवा होने का शक जताया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमनें पाकिस्तान की तरफ से जारी किया गया वीडियो को देखा है। वीडियो में कोई तथ्य नहीं है, विदेश मंत्रालय ने कहा कि नौसेना के पूर्व अधिकारी ईरान में बिजनेस कर रहा है। कुलभूषण अस्पष्टीकृत परिस्थितियों में पाकिस्तान की कस्टडी में है।

    ये भी पढ़ेंः रॉ एजेंट की कानूनी सहायता की जानकारी नहीं देगी सरकार

    मंत्रालय ने कहा कि मामले की जांच के दौरान हमें पता चला है कि ईरान में व्यापार के दौरान उसे परेशान किया जा रहा था। पाकिस्तान में कुलभूषण की उपस्थिति सवाल खड़े करती है। ऐसे में लगता है कि ईरान से उनका अपहरण किया गया है। यह तभी स्पष्ट होगा अगर कुलभूषण को दूतावास से संपर्क करने दिया जाए।

    गौरतलब है कि पाकिस्तानी सरकार के अधिकारियों ने कुलभूषण जाधव का छह मिनट का बयान मंगलवार को जारी किया, जिसे वहां के एक निजी चैनल पर चलाया गया। बयान में वह कहता दिख रहा है कि वह भारत की शीर्ष खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम कर रहा है, और अब भी भारतीय नौसेना का हिस्सा है।

    भारत ने माना पाक में गिरफ्तार शख्स भारतीय, रॉ एजेंट होने से किया इंकार

    हालांकि भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि कुलभूषण भारतीय है, नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुका है, और रिटायरमेंट के समय से ही उसका 'सरकार से कोई संपर्क नहीं रहा है...'