Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने राजनाथ के भाषण का प्रसारण ना किए जाने की खबरों को खारिज किया

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 07:10 PM (IST)

    ‘यह सार्क की मानक नीति है कि मेजबान देश का सत्रोद्घाटन भाषण प्रसारित करने की अनुमति मीडिया को है और वह सार्वजनिक होता है।

    नई दिल्ली । भारत ने सार्क की मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण का ‘प्रसारण ना’ किए जाने की खबरों को आज ‘‘गुमराह करने वाला’’ बताया। सूत्रों के मुताबिक ‘‘इस्लामाबाद में आज दिन में हुई गृह मंत्रियों की बैठक के संदर्भ में मीडिया की खबरें जिनमें कहा गया कि हमारे गृह मंत्री का भाषण ‘प्रसारित नहीं किया गया’, गुमराह करने वाला है।’’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ के दौरे के खिलाफ पाक में भूख हड़ताल पर बैठी इस अलगाववादी की पत्नी

    ‘‘यह सार्क की मानक नीति है कि मेजबान देश का सत्रोद्घाटन भाषण प्रसारित करने की अनुमति मीडिया को है और वह सार्वजनिक होता है। जबकि बाकी कार्यवाही बंद कमरे में होती है ताकि मुद्दों पर स्पष्ट एवं विस्तृत चर्चा की जा सके।’’ इससे पहले ऐसी खबरें आयी थीं कि राजनाथ सिंह का भाषण प्रसारित नहीं किया गया क्योंकि मीडिया संगठनों को सातवें दक्षेस गृह मंत्री सम्मेलन को कवर करने की मंजूरी नहीं थी।

    खबरों में कहा गया कि आयोजन स्थल पर केवल एक ही प्रसारक पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन चैनल पाकिस्तान टेलीविजन को अंदर जाने की मंजूरी थी।

    सार्क गृहमंत्रियों के साथ राजनाथ ने की नवाज शरीफ से मुलाकात