Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शौकीन ने केजरी सरकार से समर्थन वापस लिया

    By Edited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2014 09:14 PM (IST)

    अपनी मांगे पूरी न होने से नाराज निर्दलीय विधायक रामवीर सिंह शौकीन ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। हालांकि उपराज्यपाल से मुलाकात न होने के कारण वह उन्हें समर्थन वापसी का पत्र नहीं सौंप पाए। अब मंगलवार को वह उनसे मुलाकात करेंगे।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जासं]। अपनी मांगे पूरी न होने से नाराज निर्दलीय विधायक रामवीर सिंह शौकीन ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। हालांकि उपराज्यपाल से मुलाकात न होने के कारण वह उन्हें समर्थन वापसी का पत्र नहीं सौंप पाए। अब मंगलवार को वह उनसे मुलाकात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ जदयू विधायक शोएब इकबाल ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वे दिल्ली सरकार को अपना समर्थन जारी रखेंगे। अब आप के 27 और कांग्रेस के आठ विधायकों के साथ मिल कर आंकड़ा 35 तक पहुंचता है, जबकि बहुमत के लिए सरकार के पास कुल 70 में से 36 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। आप से निकाले गए विधायक विनोद कुमार बिन्नी पहले ही अपना समर्थन वापस ले चुके हैं। मुंडका के विधायक शौकीन का आरोप है कि उन्होंने केजरीवाल से दिल्ली देहात का लाल डोरा क्षेत्र बढ़ाने के लिए बार-बार अनुरोध किया था, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला। इसके अतिरिक्त उनकी कई और मांगें भी नहीं मानी गई।

    पढ़ें : संकट में केजरीवाल सरकार, बिन्नी का दावा पांच एमएलए उनके साथ

    भाजपा ने राष्ट्रपति से शिकायत किया

    नई दिल्ली। प्रदेश के भाजपा विधायकों ने सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के 'असंवैधानिक कृत्यों तथा आचरण' का गंभीर संज्ञान ले केंद्र सरकार को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की। विधायकों ने आरोप लगाया कि केजरीवाल, सिसोदिया और सोमनाथ भारती ने संविधान की शपथ का खुला उल्लंघन किया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. हर्षवर्धन के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पर्याप्त कारण होने के बावजूद केंद्र दिल्ली सरकार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।

    पढ़ें : आखिर क्यों हो रहा है विधायकों का मोह भंग

    पढ़ें : केजरीवाल को बिन्नी का झटका, वापस लिया समर्थन

    क्या है आंकड़ा : कुल सीटें : 70

    बहुमत : 36

    सरकार के पक्ष में -

    आप - 26 (-विधानसभा स्पीकर)

    कांग्रेस - 08

    शोएब इकबाल - 01

    कुल - 35

    विपक्ष में :

    भाजपा+अकाली - 32

    विनोद कुमार बिन्नी - 01

    रामबीर शौकीन - 01 (यदि समर्थन वापस लिया)

    कुल - 34

    नोट : स्पीकर विधानसभा में तभी वोट कर सकता है जब पक्ष और विपक्ष का मत बराबर हो। ऐसी स्थिति में सरकार गिर जाएगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर