Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजित पवार भी महाराष्ट्र का सीएम बनने के लिए तैयार

    By Edited By:
    Updated: Sun, 28 Sep 2014 08:04 PM (IST)

    महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने में अभी 20 से ज्यादा दिन की देर है, लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए अभी से घमासान के आसार दिखने लगे हैं। राज्य में 15 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 को परिणाम आएंगे। मुख्यमंत्री पद की आकांक्षा के कारण चुनाव पूर्व नए गठजोड़ नहीं हुए हैं और वर्षो पुराने दोस्त भी अलग हो चुके हैं।

    मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने में अभी 20 से ज्यादा दिन की देर है, लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए अभी से घमासान के आसार दिखने लगे हैं। राज्य में 15 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 को परिणाम आएंगे। मुख्यमंत्री पद की आकांक्षा के कारण चुनाव पूर्व नए गठजोड़ नहीं हुए हैं और वर्षो पुराने दोस्त भी अलग हो चुके हैं। ऐसे में अब राकांपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी खुद को सीएम की दौड़ में शामिल बताकर अन्य दावेदारों को सजग कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक चैनल से चर्चा में अजित पवार ने पहली बार खुलकर कहा कि वे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी इस पद के लिए किसी को 'प्रोजेक्ट' नहीं करने जा रही है। अजित पवार का उक्त बयान ऐसे वक्त पर आया, जब महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर गठबंधन टूट चुका है। दोनों पार्टियों में से कोई भी अंत तक झुकने को तैयार नहीं हुई और चुनाव आते-आते दोनों ने अलग रास्ता पकड़ लिया। पवार ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा या शिवसेना के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं करने जा रही है। राकांपा के लिए धर्मनिरपेक्षता ज्यादा जरूरी है। राकांपा में अंदरूनी कलह की बात से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि वे खुद प्रदेश की राजनीति में हैं, जबकि उनकी बहन दिल्ली [शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले] में हैं।

    पढ़ें: सुप्रिया का 'एकला चलो' को समर्थन, 'अकेले लड़ने में बुराई नही'

    पढ़ें : कांग्रेस-राकांपा में सीट बंटवारे के विवाद को अजीत ने नकारा