विरोध और समर्थन के बीच बढ़ेगा विश्वास का अमेठी प्रवास
दूसरे दौर के प्रवास के लिए अमेठी पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने मंगलवार को आधे से 'यादा दिन समर्थकों के बीच गुजारा और उनके साथ उन्होंने जनसंपर्क की भावी रणनीति तय की। दोपहर बाद वह जनसंपर्क के लिए निकले। समझा जाता है कि वह दस दिन तक अमेठी प्रवास करेंगे। बातचीत में उनके निशाने पर यहां के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी रहते हैं जबकि उनका विरोध ऑल इंडिया जनसेवा कमेटी कर रही है।
लखनऊ। दूसरे दौर के प्रवास के लिए अमेठी पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने मंगलवार को आधे से ज्यादा दिन समर्थकों के बीच गुजारा और उनके साथ उन्होंने जनसंपर्क की भावी रणनीति तय की। दोपहर बाद वह जनसंपर्क के लिए निकले। समझा जाता है कि वह दस दिन तक अमेठी प्रवास करेंगे। बातचीत में उनके निशाने पर यहां के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी रहते हैं जबकि उनका विरोध ऑल इंडिया जनसेवा कमेटी कर रही है।
पढ़ें : अब दक्षिण भारतीय नर्सो पर रंगभेदी टिप्पणी में फंसे कुमार विश्वास
सोमवार को अमेठी पहुंचने के बाद उन्होंने सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी की मजार पर मत्था टेका था और खुद को उनकी परंपरा से जोड़कर अमेठी को अपना घर बताया था। अपने विरोध होने की बात पर वह अमेठी छोड़कर नहीं भागने की बात करते हैं और राहुल गांधी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हैं।
विश्वास ने कहा कि अमेठी के लोगों ने दो प्रधानमंत्री और एक प्रधानमंत्री को बनाने वाले को चुना लेकिन कांग्रेस ने जनता के साथ कुठाराघात किया। अमेठी के नाम के हिसाब से यहां पर 30 फीसद भी विकास नहीं हुआ। विश्वास ने कहा, अगर क्षेत्र की नुमांदगी वह करेंगे, तो विकास का पैमाना यहां की जनता तय करेगी।
पढ़ें : विरोध के बावजूद कुमार विश्वास पहुंचे अमेठी, जायसी की मजार पर टेका माथा
विश्वास का विरोध
पहले दौरे में विरोध झेल चुके कुमार विश्वास को अपने दूसरे दौरे के समय भी अमेठी आने पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर काले झंडे उनका इंतजार करते दिख जाते हैं। सोमवार को भेटुआ में हिमांशु शुक्ला की अगुवाई में कुछ युवाओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे। वहीं बरेली से ऑल इंडिया जन सेवा कमेटी का 25 सदस्यीय दल उनका चुनाव में विरोध करने की तैयारी कर चुका है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।