Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध के बावजूद कुमार विश्वास पहुंचे अमेठी, जायसी की मजार पर टेका माथा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 Jan 2014 01:38 PM (IST)

    अमेठी में राहुल गांधी को चुनौती देने की तैयारी कर रहे आम आदमी पार्टी नेता डॉ. कुमार विश्वास सोमवार को यहां पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले जायसी की मजार पर माथा टेका और फिर लोगों से मिलते हुए टीकरमाफ आश्रम के लिए निकल गए। वहां पर स्वामी परमहंस जी की आराधना करने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

    Hero Image

    अमेठी। अमेठी में राहुल गांधी को चुनौती देने की तैयारी कर रहे आम आदमी पार्टी नेता डॉ. कुमार विश्वास सोमवार को यहां पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले जायसी की मजार पर माथा टेका और फिर लोगों से मिलते हुए टीकरमाफी आश्रम के लिए निकल गए। वहां पर स्वामी परमहंस जी की आराधना करने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, ऑल इंडिया जन सेवा कमेटी के अध्यक्ष नदीम कुरैशी ने कुमार का जमकर विरोध किया है। उन्होंने बरेली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नवासा-ए-रसूल की शान में आप नेता ने गुस्ताखी की है। वह इस तरह पहले भी विभिन्न धमरें के खिलाफ टिप्पणी कर चुके हैं जो बर्दाश्त के लायक नहीं। माफी मांगने को लेकर कहा कि विधायक माफ कर सकते हैं मगर मुस्लिम माफ नहीं करेंगे। कुमार विश्वास जहां भी चुनाव लड़ेंगे, उनका विरोध किया जाएगा। मुख्यमंत्री से आप नेता की गिरफ्तारी को लेकर मुलाकात की जाएगी। बता दें कि समिति अध्यक्ष ने ही कुछ दिन पूर्व कुमार विश्वास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

    विश्वास पर लखनऊ में मुकदमा

    आप नेता कुमार विश्वास द्वारा कर्बला के शहीदों के गम में होने वाली अजादारी को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में रविवार देर रात लखनऊ की महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के महामंत्री व न्यू हैदराबाद निवासी रामप्रसाद मिश्रा की तहरीर पर दर्ज किया गया है। उन्होंने अपनी तहरीर में कहा है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें कुमार विश्वास द्वारा की गई टिप्पणी के संबंध में जानकारी हुई। महामंत्री का कहना है कि आप के वरिष्ठ नेता ने अजादारी के साथ हिंदू देवी देवताओं पर भी टिप्पणी की है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    कुमार विश्वास फिर अमेठी में

    अमेठी में राहुल गांधी को चुनौती देने की तैयारी कर रहे आम आदमी पार्टी नेता डॉ. कुमार विश्वास सोमवार को फिर चार दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं। सबसे पहले वह यहां जायसी मजार पर मत्था टेकेंगे। विश्वास विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जरौटा में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद टीकरमाफी आश्रम जाएंगे। वहां पर स्वामी परमहंस जी की आराधना करने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

    पढ़े : कांग्रेस ने दो सौ रूपए देकर अंडे फेंकवाए : विश्वास

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर