Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने दो सौ रूपए देकर अंडे फेंकवाए : विश्वास

    By Edited By:
    Updated: Sat, 18 Jan 2014 01:41 PM (IST)

    अमेठी में अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के बाद अपने घर हापुड़ लौटे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता पिलखुवा निवासी डा. कुमार विश्वास ने कहा कि कांग्रेस ने अमेठी दौरे के दौरान बच्चों को दो सौ रुपये देकर अंडे फेंकवाए गए। उन्होंने कहा कि उनके अमेठी से चुनाव लड़ने की घोषणा से कांग्रेस बुरी तरह से बौखला गई है। विश्वास ने भरोसा जता

    लखनऊ। अमेठी में अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के बाद अपने घर हापुड़ लौटे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता पिलखुवा निवासी डा. कुमार विश्वास ने कहा कि कांग्रेस ने अमेठी दौरे के दौरान बच्चों को दो सौ रुपये देकर अंडे फेंकवाए गए। उन्होंने कहा कि उनके अमेठी से चुनाव लड़ने की घोषणा से कांग्रेस बुरी तरह से बौखला गई है। विश्वास ने भरोसा जताया कि इस बार अमेठी की जनता राहुल गांधी को हार का मुंह दिखा देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिलखुवा के रेलवे रोड पर सम्मान समारोह कार्यक्मर के दौरान उन्होंने कहा कि अमेठी रैली के दौरान उनकी कार पर बच्चों से अंडे फेंकवाए गए। बच्चों से पूछा गया तो बोले कि अंडे फेंकने की एवज में उन्हें दो सौ रुपये दिए गए हैं। कुमार विश्वास ने तंज कसा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अमेठी में जो कारखाने खुलवाए थे वो बंद पड़ गए हैं। जो इंसान राहुल गांधी अपने चुनाव क्षेत्र में पिता की सौगात को नहीं संभाल पाया, वह देश को क्या संभालेगा? उन्होंने कहा कि विकास के नजरिए उपेक्षित अमेठी के लोगों के दिलों में राहुल गांधी के प्रति गुस्सा भरा है। इसका गुस्सा जनता चुनाव में निकालेगी।

    पढ़ें: विरोध के चलते जायस नहीं गए कुमार विश्वास

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर