Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लादेन को पढ़ता था गिरफ्त में आया इम्तियाज

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 Oct 2013 02:29 PM (IST)

    पटना बम ब्लास्ट में गिरफ्तार संदिग्ध रांची का इम्तियाज उर्फ इस्तियाक तकरीर भी करता था। वह लादेन को भी पढ़ता था, उसके घर से बरामद सामानों से यह पता चल रहा है। पर, उनके घरवालों को इसकी जानकारी नहीं है। उसके पिता कलीमुद्दीन एचइसी में सप्लाई में कार्यरत थे, जहां से सेवानिवृत हुए हैं।

    तुपुदाना, जागरण संवाददाता। पटना बम ब्लास्ट में गिरफ्तार संदिग्ध रांची का इम्तियाज उर्फ इस्तियाक तकरीर भी करता था। वह लादेन को भी पढ़ता था, उसके घर से बरामद सामानों से यह पता चल रहा है। पर, उनके घरवालों को इसकी जानकारी नहीं है। उसके पिता कलीमुद्दीन एचइसी में सप्लाई में कार्यरत थे, जहां से सेवानिवृत हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि उनके छह बेटे हैं, जिनमें अख्तर, तजमुल अंसारी, हकीम अंसारी, निजाम अंसारी, इम्तियाज अंसारी व तबरेज अंसारी शामिल हैं। अख्तर, तजमुल, हकीम व निजाम एचइसी में सप्लाई में कार्यरत हैं। सबसे छोटा तबरेज राज मिस्त्री है। इम्तियाज पांचवां बेटा है। वह दसवीं पास करने के बाद जोहार एकेडमी में इंटर का छात्र है। पिता कलीमुद्दीन की मानें तो इम्तियाज धार्मिक आयोजनों में तकरीर भी करता था, सीखता था और सुनाता भी था।

    पढ़ें: पटना में हुंकार रैली से पहले धमाके, छह की मौत

    कहां गया, परिजनों को पता नहीं :-

    धुर्वा थाने पहुंचे इम्तियाज के परिजनों ने बताया कि इम्तियाज कहां गया, उन्हें नहीं मालूम। पिता कलीमुद्दीन ने बताया कि उनके ससुराल में उनके साले के बेटे की शादी थी। परिजन यह सोच रहे थे कि वह अपने मामा घर शादी में गया होगा। वह दो दिन पूर्व ही अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था।

    अलग कमरे में रहता था इम्तियाज :-

    पिता कलीमुद्दीन के अनुसार इम्तियाज का कमरा सबसे अलग है। वह अपने कमरे में रहता था और बीच-बीच में परिवार को बिना बताए कहीं चला जाता था। कहां जाता था, क्या करता था, यह परिजनों को जानकारी नहीं। परिजन भी उसके कमरे से विस्फोटक आदि बरामद होने के बाद सकते में हैं। इम्तियाज का परिवार अहले हदीस नामक सम्प्रदाय से भी जुड़ा हुआ है।

    पढ़ें: नमो ने चुकाया नीतीश से हिसाब

    पढ़ें: अगर मंच पर होते मोदी

    डीएसपी निशा मुमरू ने पत्रकारों को बताया कि आतंकी इम्तियाज के घर से विस्फोटक, आपत्तिजनक साहित्य आदि भी बरामद हुए हैं। वरीय अधिकारियों को सूचना थी उसी आधार पर बरामदगी हुई है। इधर, पुलिस को अंदेशा है कि इम्तियाज पर लादेन का प्रभाव था और उसके बड़े आतंकी कनेक्शन हैं। पुलिस चौकस है और उसके एक-एक संपर्क को खंगाल रही है।

    पढ़ें: कांग्रेस वंशवाद छोड़े, तो हम शहजादे कहना छोड़ देंगे: मोदी

    बहरहाल, पुलिस अभी बहुत कुछ बताने से परहेज भी कर रही है। लेकिन धुर्चा में इस खुलासे के बाद वहा के लोग सशंकित हैं। पटना में आयोजित मोदी की रैली का अल्बर्ट एक्का चौक पर सीधा प्रसारण देखते सीपी सिंह व अन्य भाजपाई। हुंकार रैली में हुए बम ब्लास्ट के विरोध में रविवार को भाजपा युवा मोर्चा रांची महानगर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर