Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल चुनाव: सिकंदर वही होगा जो जीतेगा भवानीपुर

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2016 10:11 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनावों में वीवीआईपी सीट में शुमार भवानीपुर विधानसभा सीट पर तीन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है

    Hero Image

    कोलकाता। जिसे भवानीपुर ने चुन लिया, बंगाल विधान सभा चुनाव में असल ‘सिकंदर’ वही होगा। इस विधान सभा सीट पर तृणमूल प्रमुख-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पौत्र व भाजपा प्रत्याशी चंद्र कुमार बोस और कांग्रेस से दीपा दासमुंशी आमने-सामने हैं। यहां पांचवें चरण में यानी 30 अप्रैल को मतदान होने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- पश्चिम बंगाल चुनाव: आज चुनावी मंच पर साथ दिखेंगे राहुल और बुद्धदेव भट्टाचार्य !

    पांचवें चरण में हुगली, दक्षिण कोलकाता और दक्षिण 24 परगना के कुल 53 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होना है। इस चरण में दक्षिण 24 परगना जिले से 221, दक्षिण कोलकाता से 37 और हुगली जिले से 91 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सर्वाधिक 11 उम्मीदवार कोलकाता पोर्ट और भवानीपुर से हैं। वहीं सबसे कम तीन उम्मीदवारी हुगली के आरामबाग व गोघाट से हैं।

    भवानीपुर से ममता बनर्जी दूसरी बार सीएम पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। मालूम हो कि तृणमूल के नेता सुब्रत मुखर्जी ने अपनी सीट ममता बनर्जी के लिए छोड़ी थी। फिर उप चुनाव में बनर्जी जबरदस्त वोट से जीतने में सफल रही थीं। प्रतिष्ठापूर्ण सीटों में शुमार हुगली के सिंगुर में तृणमूल के मौजूदा विधायक और मंत्री रवींद्रनाथ भट्टाचार्य का मुकाबला माकपा के रॉबिन देब और भाजपा के सुरेन पात्र से है। यह वही सिंगुर है जहां टाटा की लखटकिया कार कारखाने पर उपजे विवाद ने सिंगुर आंदोलन को जन्म दिया और तृणमूल को सत्ता नसीब हुई।

    पढ़ें- राजनाथ-करात के फर्जी फोटो प्रकरण में ममता व ब्रायन पर एफआइआर

    जाधवपुर से माकपा के सुजन चक्रवर्ती तृणमूल के मनीष गुप्ता से है। टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री देवश्री रॉय रायगढ़ी से तृणमूल की स्टार उम्मीदवार हैं। यह दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं और इनका मुकाबला वामो सरकार में मंत्री रहे कांति गांगुली से है जिसे उन्होंने 2011 में हराया था।