Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्रिकर की नजर में येद्दयुरप्पा बेदाग नहीं

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Jan 2014 07:50 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में बीएस येद्दयुरप्पा की वापसी को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने माना है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येद्दयुरप्पा बेदाग नहीं हैं। हालांकि उनका यह भी कहना है कि जब तक प्रथम दृष्टया कुछ साबित नहीं होता, तब तक किसी को भ्रष्टाचारी नहीं कहा जा सकता।

    पणजी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में बीएस येद्दयुरप्पा की वापसी को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने माना है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येद्दयुरप्पा बेदाग नहीं हैं। हालांकि उनका यह भी कहना है कि जब तक प्रथम दृष्टया कुछ साबित नहीं होता, तब तक किसी को भ्रष्टाचारी नहीं कहा जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पार्रिकर से येद्दयुरप्पा की वापसी को लेकर हो रही भाजपा की फजीहत के बारे में सवाल पूछा गया था। पार्रिकर ने कहा, 'आप तब तक किसी को भ्रष्टाचारी नहीं कह सकते, जब तक कि उसके खिलाफ प्रथम दृष्टया कुछ मिल नहीं जाता। मैं यह नहीं कह रहा कि येद्दयुरप्पा बेदाग हैं।'

    उन्होंने कहा कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले रद हो गए हैं। दरअसल, वहां भ्रष्टाचार के मुख्य स्रोत खनन कारोबारी रेड्डी बंधु थे जो कि भाजपा नीत सरकार में मंत्री थे।

    गौरतलब है कि पार्रिकर का यह साक्षात्कार रविवार को एक स्थानीय केबल चैनल पर प्रसारित हुआ था। कर्नाटक में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री बनने वाले कद्दावर लिंगायत नेता येद्दयुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पुलिस हिरासत से बाहर आने के बाद पार्टी से रूठे येद्दयुरप्पा ने स्वयं की अलग क्षेत्रीय पार्टी गठित की और पिछले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिंगायत वोट कटने से पार्टी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था।

    पढ़ें: भाजपा में लौटे येद्दयुरप्पा

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर