आतंकियों ने किया था भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में IED ब्लास्ट, 3 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देवास्कर के मुताबिक ये धमाका आतंकी हमला है।
शाजापुर, नई दुनिया। कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर(59320) ट्रेन के डिब्बे में धमाके की वजह से आग लग गई, जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। मध्य प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देवास्कर के मुताबिक ये धमाका आतंकी हमला है।
उन्होंने बताया कि यह आईईडी ब्लास्ट है। इस वारदात में तीन लोगों को पिपरिया से गिरफ्तार किया गया है।इससे पहले सुबह रेलवे एसपी कृष्णा वेणी के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका होने की बात कही जा रही थी। हालांकि, उन्होंने सूटकेस में विस्फोटक होने के संकेत भी दिए थे।
एएसपी ज्योति ठाकुर के मुताबिक ट्रेन में रखा सूटकेस फटने से यात्री घायल हुए हैं। सूटकेस में मोबाईल की बैटरी फटने के साथ बम होने की भी आशंका जताई जा रही है। शाजापुर से डॉग स्कॉड मौके के लिए रवाना हो गया है। भोपाल से बम निरोधक दस्ता भी आ रहा है। एसपी मोनिका शुक्ला मौके पर पहुंच गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं।
इंडियन रेलवेज के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि ब्लास्ट के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरपीएफ और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मौक पर पहुंचकर ब्लास्ट के कारणों के बारे में जांच कर रही है।
ट्रेन सुबह भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान कालापीपल रेलवे स्टेशन से पहले जबड़ी स्टेशन पर गार्ड के डिब्बे से लगे जनरल डिब्बे में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। इसके बाद डिब्बे में आग लग गई। घटना के बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया और घायल यात्रियों को नीचे उतारा गया। इस दौरान घबराहट में ट्रेन से नीचे कूदे बुजुर्ग को हाथ और पैरों में चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए कालापीपल और शाजापुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद ट्रेन दो डिब्बों को छोड़कर रवाना हो गई है।
ट्रेन में ब्लास्ट के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि सूचना मिली है। पुलिस टीआई मौके पर पहुंच गए हैं। बीडीएस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। धमाके की वजह का पता लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना और किया मुआवजे का एलान
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर संवेदना जताई है, उन्होंने कहा है कि भोपाल उज्जैन 59320 रेल दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं व ईश्वर से उनके अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेल दुर्घटना में सामान्य रूप से घायलों को 25 हज़ार और गंभीर घायलों को राज्य सरकार की ओर से 50 हज़ार रुपए सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटनास्थल पर एसपी, कलेक्टर मौजूद हैं व डीजी के नेतृत्व में एटीएस व फोरेंसिक टीमें जाँच में जुट गईं हैं। स्थिति पर मेरी सतत नज़र बनी हुई है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लास्ट में 9 लोग घायल हुए हैं और यह घटना गन पाऊडर की वजह से हुई है। ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। घायलों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और कुछ घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। रेलवे के डॉक्टर और मेडिकल टीम कालापीपल सिविल अस्पताल में पहुंच गए है। रेलवे में अधिकारी और इंजीनियर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
ट्रेन धमाके की घटना पर डीजी, एडीजी इंटेलीजेंस, सीहोर और शाजापुर के एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंच रहे हैं। आठ घायलों में दो गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है।
हेल्पलाइन नंबर
उज्जैन 0734-2560906
इंदौर 0731-2521046
ट्रेन हादसे में घायलों की सूची
- भारती पिता गणपत यादव (30) , सीहोर
- दुर्गेश पिता गंगाराम (25), सीहोर
- अमृतलाल पिता रामलाल साहू (45), पचोर
- जिया पति सौरभ कुशवाह (27) इमलीपुरा, सीहोर
- पुष्पा पति गुलाबसिंह (45) इमलीपुरा, सीहोर
- सैय्यद हसन (55) सारंगपुर
- बाबूलाल पिता हरिप्रसाद मालवीय (45), पिपलिया
- नेहा पिता संतोष यादव (15), भोपाल
- शांति पिता गेंदालाल (35) , सीहोर
यह भी पढ़ेंः दिल्ली: आग बुझाने के दौरान फटा सिलेंडर, 1 दमकलकर्मी की मौत, 4 घायल
तस्वीरें : भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में रखे सूटकेस में ब्लास्ट, कई यात्री घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।