Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: आग बुझाने के दौरान फटा सिलेंडर, 1 दमकलकर्मी की मौत, 4 घायल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Feb 2017 12:05 PM (IST)

    आग पर काबू पाने की कोशिश के वक्त मौके पर सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में एक दमकल कर्मी की मौत हो गई जबकि चार कर्मचारी घायल हो गए।

    दिल्ली: आग बुझाने के दौरान फटा सिलेंडर, 1 दमकलकर्मी की मौत, 4 घायल

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के विकासपुरी इलाके की एक दुकान में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब दमकलकर्मी मौके पर आग बुझाने पहुंचे। आग पर काबू पाने की कोशिश के वक्त मौके पर सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई जबकि चार कर्मचारी घायल हो गए। मारे गए दमकलकर्मी का नाम हरि सिंह था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शुक्रवार सुबह 5 बजे फायर ब्रिगेड को एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि जब दमकल कर्मी आग को बुझा रहे थे कि तभी दुकान में रखा सिलेंडर फट गया, जिससे आग बुझा रहे दमकलकर्मी धमाके की चपेट में आ गए और मौके पर ही एक दमकल कर्मी की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। सिलेंडर फटने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    यह भी पढ़ें: यूपी के रहने वाले मोहम्मद ईशा ने SBI ATM में डाले थे चूरन वाले नोट, गिरफ्तार  

    comedy show banner
    comedy show banner