Move to Jagran APP

सोनिया थकान महसूस करेंगी तो राहुल संभालेंगे कमान: अमरिंदर सिंह

अमरिंदर सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी 1997 से ही पार्टी के शीर्ष पर हैं। यदि उन्हें लगे कि उनके अलग हट जाने का वक्त आ गया है तो राहुल अपना कदम बढ़ाएंगे।

By Atul GuptaEdited By: Published: Thu, 19 May 2016 04:33 AM (IST)Updated: Thu, 19 May 2016 07:50 AM (IST)

नई दिल्ली, आइएएनएस। पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने कहा कि यदि सोनिया गांधी पार्टी का नेतृत्व करने में थका हुआ सा महसूस करेंगी तो पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी कमान संभाल लेंगे। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि सोनिया गांधी 1997 से ही पार्टी के शीर्ष पर हैं। यदि उन्हें लगे कि उनके अलग हट जाने का वक्त आ गया है तो राहुल अपना कदम बढ़ाएंगे।

लोकसभा में अमृतसर के सांसद ने एक निजी टीवी चैनल से कहा कि 19 मई को घोषित होने वाले विधानसभा चुनाव परिणाम का कांग्रेस अध्यक्ष पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम चाहे जो भी आए सोनिया जी पार्टी अध्यक्ष के पद पर बनी रहेंगी।

उन्होंने कहा, 'मैंने सोनिया जी के साथ बहुत करीब रहकर काम किया है। मैंने हमेशा यही कहा है कि वह प्रबंधन के आधुनिक रूप में विश्वास रखती हैं। किसी को एक काम सौंपती हैं और उसे सफलता तक ले जाती हैं। यदि किसी ने प्रदर्शन बढि़या नहीं किया तो उसे तबाह होना ही पड़ेगा।'

किशोर के साथ कोई मतभेद नहीं

अमरिंदर ने जोर देकर कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी प्रशांत किशोर के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि वे लोग बहुत अच्छी तरह साथ रहते हैं। कांग्रेस सांसद का यह बयान किशोर के साथ उनके खटास भरे संबंधों का अनुमान सामने आने के बाद आया है। अमरिंदर ने कहा कि किशोर उनके घर में ठहरे हुए हैं। ऐसी कोई बात ही नहीं है जिसका प्रचार किया जाए।

पढ़ें- सोनिया गांधी का 22 मई को रायबरेली दौरा टला, 28 को आने की संभावना


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.