बिहार की राजनीति में उबाल! माझी ने लिया नीतीश का नाम, राजद नाराज
बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने एक बार पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम उछाल कर बिहार की राजनीति में उबाल लाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि आरजेडी-जदयू के गठबंधन को विधानसभा में बहुमत प्राप्त है। आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद य
पटना। बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने एक बार पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम उछाल कर बिहार की राजनीति में उबाल लाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि आरजेडी-जदयू के गठबंधन को विधानसभा में बहुमत प्राप्त है। आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद यदि राज्य में उनके गठबंधन को जीत मिली तो नीतीश कुमार को राज्य की कमान दोबारा संभालनी चाहिए।
उनके इस बयान के बाद भाजपा के शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चाहे कोई कितना भी जोर लगा ले, विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी। माझी के बयान पर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से गठबंधन की वैचारिक मजबूती प्रभावित होगी और अभी इस तरह की टिप्पणी करना अपरिपक्वता है। यह बयान गठबंधन के लिए ठीक नहीं है। वहीं पार्टी के एक अन्य नेता अब्दुल वारी सिद्दीकी ने माझी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी को इस बात की चिंता नहीं है कि चुनाव में जीतने के बाद कौन सीएम बनेगा।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके कहने पर ही राज्य की कमान माझी के हाथों में सौंप दी गई थी। जिसके बाद जदयू को विधानसभा में राजद ने समर्थन देकर राज्य की राजनीति में उफान लाने का काम किया था। अब उन्हीं माझी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार का नाम उछाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।