इशारों ही इशारों में अखिलेश ने दुर्गा पर साधा निशाना
लखनऊ। अगर कोई बच्चा गलती करता है तो उसे सजा मिलती है, वैसे ही अगर किसी अधिकारी से कोई गलती होती है तो उसे सजा तो मिलनी ही चाहिए। ये बातें किसी और नहीं बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही हैं।
लखनऊ। अगर कोई बच्चा गलती करता है तो उसे सजा मिलती है, वैसे ही अगर किसी अधिकारी से कोई गलती होती है तो उसे सजा तो मिलनी ही चाहिए। ये बातें किसी और नहीं बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही हैं। कहीं न कहीं उन्होंने अपनी इन बातों से ये इशारा दे दिया कि वे दुर्गा शक्ति के निलंबन को सही मानते हैं। उनकी नजर में अगर दुर्गा शक्ति ने गलती है तो उन्हें सजा भी मिल गई है।
अब रामगोपाल यादव ने खोला मुंह, जानिए क्या कहा
पढ़ें : दुर्गा पर बढ़ी तकरार, यूपी सरकार ने थमाई चार्जशीट
सोमवार को दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा कि जब किसी स्कूली बच्चे को गलती के लिए माफ नहीं किया जाता है तो किसी अधिकारी को भी बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से दुर्गा शक्ति को मिली सजा को सही ठहराते हुए कहा कि गलती की है तो सजा भुगतनी ही होगी। जैसे घर में गलती होने से मां बाप बच्चों को डांटते हैं और स्कूल में टीचर वैसे ही प्रशासन को भी अपने अधिकारियों को डांटने का पूरा हक होता है।
पढ़ें : साइबर वर्ल्ड में छा गई दुर्गा
गौरतलब है कि शक्ति नागपाल के निलंबन के संबंध में यूपी सरकार ने केंद्र सरकार को जवाब भेज दिया है। साथ ही एक विशेष नोट भी लिखकर भेजा है। नोट में कहा गया है कि निलंबन के मामले में दुर्गा शक्ति राच्य सरकार से कोई अपील नहीं की है। अगर उन्होंने केंद्र से कोई अपील की है तो वो इसकी जानकारी राज्य सरकार को मुहैया कराए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।