Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खजाना न हो तो राष्ट्रद्रोह में भेज दें जेल

    प्रशासन की हीलाहवाली के बीच संत शोभन सरकार के शिष्य ओम जी महाराज ने कहा कि वह खुदाई व सुरक्षा में आने वाले खर्च के लिए अग्रिम दस लाख रुपये देने को तैयार हैं, खजाना न निकले तो दस लाख जब्त कर उनको राष्ट्रद्रोह में जेल भेज दिया जाए। दावा किया कि अगले सप्ताह आदमपुर में खुदाई के बाद संतों का खजाना धनतेरस स

    By Edited By: Updated: Thu, 17 Oct 2013 06:16 AM (IST)

    फतेहपुर [जासं]। प्रशासन की हीलाहवाली के बीच संत शोभन सरकार के शिष्य ओम जी महाराज ने कहा कि वह खुदाई व सुरक्षा में आने वाले खर्च के लिए अग्रिम दस लाख रुपये देने को तैयार हैं, खजाना न निकले तो दस लाख जब्त कर उनको राष्ट्रद्रोह में जेल भेज दिया जाए। दावा किया कि अगले सप्ताह आदमपुर में खुदाई के बाद संतों का खजाना धनतेरस से पहले रिजर्व बैंक में पहुंचा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : सेना बुला लें, चार घंटे में खजाना बाहर: ओम जी

    आदमपुर के ब्रह्म आश्रम स्थित शिव चबूतरा के नीचे संतों का अकूत स्वर्ण भंडार दबा होने का दावा शोभन सरकार के शिष्य ओम जी महाराज ने किया था। प्रशासन की हीलाहवाली के बीच ओम जी ने आदमपुर में खुदाई का एलान भी कर दिया। दैनिक जागरण से बातचीत में ओम जी ने कहा कि बकरीद का अवकाश होने के कारण डीएम से मुलाकात नहीं हो पाई। खुदाई की अनुमति न मिलने के सवाल पर कहा कि डीएम के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी बाध्यता व व्यस्तता है। वह प्रदेश शासन व केंद्र से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर डौंडियाखेड़ा व आदमपुर का खजाना निकल आएगा।

    ग्राम पंचायत भी तैयार : सोने के रहस्य जानने को ग्रामीणों ने पंचायत कर अपनी सहमति दे दी। बुधवार को राजस्व अभिलेख जुटाने के साथ और सहमति पत्र तैयार कर लिया गया। उनको लेने के लिए संत शोभन सरकार के दो प्रतिनिधि पहुंचे भी पर तय हुआ कि ग्राम पंचायत का प्रतिनिधि मंडल खुद उनको कागजात सौंपेगा।

    डीएम ने शासन को भेजा पत्र : आदमपुर के खंडहरों में खजाने चर्चा के बीच डीएम अभय ने शासन को पत्र भेज कर गंगा किनारे सोना होने की शोभन सरकार के शिष्य ओम जी महाराज बात से अवगत कराते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वे की टीम भेजने को लिखा है। डीएम ने प्रमुख सचिव से वार्ता कर पूरी जानकारी भी दी है। डीएम के मुताबिक टीम के आने के बाद ही आदमपुर के चिह्नित स्थान पर खुदाई कराने का निर्णय लिया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर