Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना बुला लें, चार घंटे में खजाना बाहर: ओम जी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Oct 2013 09:51 PM (IST)

    उन्नाव के डौड़ियाखेड़ा के बाद फतेहपुर के आदमपुर व कानपुर के पेशवा महल, नवाब के किला में अकूत खजाना होने का दावा करने वाले स्वामी ओम जी ने 'जागरण' से बातचीत में कहा कि प्रशासन सेना बुला ले मैं चार घंटे में खजाना निकाल दूंगा। बात गलत निकल जाए तो प्रशासन भ्रामक प्रचार करने पर कानूनी कार्रवाई कर दे।

    Hero Image

    फतेहपुर। उन्नाव के डौड़ियाखेड़ा के बाद फतेहपुर के आदमपुर व कानपुर के पेशवा महल, नवाब के किला में अकूत खजाना होने का दावा करने वाले स्वामी ओम जी ने 'जागरण' से बातचीत में कहा कि प्रशासन सेना बुला ले मैं चार घंटे में खजाना निकाल दूंगा। बात गलत निकल जाए तो प्रशासन भ्रामक प्रचार करने पर कानूनी कार्रवाई कर दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : एक साधु का सपना सच होगा! किले में मिलेगा कितना सोना?

    उन्होंने कहा कि खजाना की जानकारी तो बहुत पहले से है, गुरु महराज से क्या छिपा हुआ है, वह तो सब जानते हैं। समय पर इसका खुलासा किया गया है। डौड़ियाखेड़ा के महल में इस समय रिजर्व बैंक के खजाने से तीन गुना सोना है। फतेहपुर के आदमपुर में महात्मा का खजाना है। यह किसी राजा का नहीं है। यहां पर ढाई हजार टन सोना है। इसके अलावा कानपुर में पेशवा महल व नवाब के किले में प्रचुर मात्रा में खजाना है। संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी सहित रिजर्व बैंक, भारत सरकार के वित्त मंत्री आदि को पत्र भेजकर जानकारी दे दी गई है। डौंडियाखेड़ा में एएसआई टीम ने भी पीली धातु होने की पुष्टि की है। मैं तो कहता हूं कि कहीं भी सर्वे व जांच की जरूरत ही नहीं है। जमीन के अंदर का खजाना यदि रिजर्व बैंक पहुंच जाएगा तो देश का आर्थिक ढांचा मजबूत हो जाएगा। यह शर्त जरूर है कि जिस स्थान पर खजाना निकलेगा वहां के विकास में बीस फीसद धन खर्च किया जाए।

    ओम जी ने कहा कि वह डीएम से यह कहने आए थे कि खजाना होने की जांच कराने की कोई जरूरत नहीं है। 18 व 21 तारीख को सुरक्षा के लिए सेना बुला ली जाए और खुदाई कर खजाना निकाल लिया जाए।

    बिना सर्वे खुदाई की नहीं मिलेगी अनुमति : डीएम

    स्वामी ओमजी के 18 व 21 अक्टूबर को खुदाई कराने पर डीएम ने कहा कि सर्वे के बिना न तो खुदाई की अनुमति दी जाएगी और न ही कोई खुदाई करा सकता है।

    डीएम अभय ने कहा कि स्वामी जी से मेरी मुलाकात तो नहीं हुई लेकिन यह मालूम हुआ कि वह दो तारीखें निर्धारित कर गए हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर में खजाना है या नहीं इसकी एएसआई से जब तक पुष्टि नहीं हो जाएगी, खुदाई की अनुमति कैसी दी सकती है। पहले तो शासन को पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा जाएगा। शासन के निर्देश के बाद आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया को जांच के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सब के लिए एक प्रकिया है। ऐसे किसी के कह देने से कुछ नहीं होगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर