वादे पूरे नहीं किए तो समर्थन पर विचार करेगी कांग्रेस : शकील
रामपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ. शकील अहमद ने कहा है कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी [आप] अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो सम ...और पढ़ें

रामपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ. शकील अहमद ने कहा है कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी [आप] अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो समर्थन पर विचार किया जाएगा।
रामपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आप खुद को आम आदमी की पार्टी बताते है, लेकिन आम आदमी का ध्यान कांग्रेस ने रखा है। दिल्ली में दोबारा चुनाव होने जैसे हालात थे। किसी की सरकार नहीं बन रही थी। यदि दोबारा चुनाव होता तो आप पार्टी पर बोझ पड़ता। इसलिए आप को समर्थन देकर सरकार बनवाई गई है। आप ने चुनाव में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करे तो समर्थन चलता रहेगा। सात सौ लीटर पानी फ्री दिया जाए। बिजली की दरें आधी की जाएं। झुग्गी झोपड़ी को पक्का बनाया जाए।
पढ़ें : बड़ा खुलासा: केजरीवाल को निपटाना चाहती है कांग्रेस
दिल्ली में संविदा कर्मचारियों को स्थायी किया जाए, जो बड़ा काम है। आप सरकार यदि इन मुद्दों से हटकर काम करती है तो कांग्रेस को समर्थन के बारे में सोचना होगा। उन्होंने माना कि रातों रात बनी इस पार्टी को इतनी बड़ी सफलता मिलना चिंता का विषय है। ऐसा नहीं कि शीला दीक्षित की सरकार ने काम नहीं किया। उन्होंने बड़े और बेहतर काम किए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।