ईधी फाइंडेशन ने ठुकराई मोदी के एक करोड़ रुपये की मदद की पेशकश
पाकिस्तान में भारतीय युवती गीता का ख्याल रखने वाली गैर सरकारी संस्था ईधी फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गई एक करोड़ रुपये की मदद ले ...और पढ़ें

कराची। पाकिस्तान में भारतीय युवती गीता का ख्याल रखने वाली गैर सरकारी संस्था ईधी फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गई एक करोड़ रुपये की मदद लेने से इन्कार कर दिया है।
फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार ईधी ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए वित्तीय सहायता स्वीकार करने से मना किया है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन सरकार या सरकार की ओर से संचालित संस्थाओं से पैसा नहीं लेती है। आम लोगों से मिलने वाली मदद से फाउंडेशन अपनी सारी जरूरतें पूरा करता है। लिहाजा हम प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिए गए पैसे को स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
गौरतलब है कि मोदी ने सोमवार को गीता के स्वदेश लौटने के बाद ईधी फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की थी।
पढ़े: स्वदेश लौटी गीता का नया अध्याय शुरू, PM मोदी से की मुलाकात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।