चिदंबरम के खिलाफ एक जुट हुई आइएएस एसोसिएशन
वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर एक नौकरशाह से बदसुलूकी के आरोप पर आइएएस आफिसर्स एसोसिएशन एकजुट हो गई है। शहरी विकास मंत्रालय के सचिव सुधीर कृष्णा ने आरोप लगाया है कि चिदंबरम ने एक बैठक के दौरान उन्हें अपमानित किया। हालांकि चिदंबरम ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।
नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर एक नौकरशाह से बदसुलूकी के आरोप पर आइएएस आफिसर्स एसोसिएशन एकजुट हो गई है। शहरी विकास मंत्रालय के सचिव सुधीर कृष्णा ने आरोप लगाया है कि चिदंबरम ने एक बैठक के दौरान उन्हें अपमानित किया। हालांकि चिदंबरम ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।
एसोसिएशन के सचिव संजय आर भूस रेड्डी ने बताया कि कार्यकारी समिति की बैठक में इस मामले पर चर्चा होगी। इसके बाद समिति की राय के अनुसार ही कोई कदम उठाया जाएगा। हालांकि कृष्णा या उनकी तरफ से किसी ने एसोसिएशन से संपर्क नहीं साधा है। इस बीच आरोप नकारते हुए वित्त मंत्री ने कहा, किसी की भावनाओं को आहत करने का प्रश्न ही नहीं उठता। शहरी विकास सचिव सुधीर कृष्णा ने केंद्रीय मंत्री कमलनाथ से शिकायत की है कि पिछले गुरुवार को हुई बैठक में चिदंबरम ने उन्हें यह कहकर अपमानित किया कि वह उनकी अंग्रेजी नहीं समझ सकते।
पढ़ें: चिदंबरम को नहीं समझ आई सचिव की अंग्रेजी, कर दिया अपमान
चिदंबरम ने कहा कि मुझे पता नहीं कि विवाद क्या है। वह [सचिव] अंग्रेजी व हिंदी दोनों में बोल रहे थे और मैं समझ नहीं सका। इसलिए मैंने उनसे अंग्रेजी में बोलने का अनुरोध किया ताकि मैं समझ सकूं या अगर वह हिंदी बोलने में अधिक सहज महसूस करते हैं तो कोई और मुझे इस बारे में बता सकता है। चिदंबरम के मुताबिक वह किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते। कृष्णा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि चिदंबरम का लहजा बदसुलूकी वाला था। यह बैठक जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन परियोजना में केंद्रीय मदद जारी करने पर चर्चा को लेकर बुलाई गई थी। कृष्णा ने कमलनाथ से मामले को प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाने का अनुरोध किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।