अमेठी फतह के लिए लगा देंगे जान: शाह
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि अमेठी जीतने के लिए हम पूरी जान लगा देंगे। इस दौरान उन्होंने राहुल पर कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
अमेठी [जासं]। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि अमेठी जीतने के लिए हम पूरी जान लगा देंगे। इस दौरान उन्होंने राहुल पर कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
गौरीगंज पहुंचते ही अमित शाह एक वरिष्ठ वकील के घर जाने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे, वहां पूर्व विधायकों, विधानसभा प्रत्याशियों व जिला कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अमेठी जीतने के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है। सभी कार्यकर्ता सक्रिय हो जाएं तो सीट हमारी होगी। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए जी जान लगा देंगे। बैठक में ही कार्यकर्ताओं ने मोदी की अमेठी में चुनावी सभा की मांग की। जिस पर अमित ने कहा कि रैली के लिए समय कम है। फिर भी शाम तक बूथ स्तर से पूरी रिपोर्ट दें उसके बाद रैली पर विचार किया जाएगा। उनके साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशू मित्तल और हरियाणा भाजपा की महामंत्री सुधा यादव भी मौजूद थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।