Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में मेरे पास लाखों प्रियंका : कुमार

    By Edited By:
    Updated: Sun, 13 Apr 2014 07:22 AM (IST)

    कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास चुनाव प्रचार के लिए एक प्रियंका है तो मेरे पास अमेठी में पांच लाख प्रियंका हैं। जमीनी आदमी हूं, आने वाली 16 मई को जनता के सामने हकीकत सामने आ जायेगी। यह कहना है आप के वरिष्ठ नेता व अमेठी से प्रत्याशी कुमार विश्वास का। शनिवार को शहर से पार्टी के

    Hero Image

    कानपुर, जासं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास चुनाव प्रचार के लिए एक प्रियंका है तो मेरे पास अमेठी में पांच लाख प्रियंका हैं। जमीनी आदमी हूं, आने वाली 16 मई को जनता के सामने हकीकत सामने आ जायेगी। यह कहना है आप के वरिष्ठ नेता व अमेठी से प्रत्याशी कुमार विश्वास का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को शहर से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. महमूद रहमानी के पक्ष में उन्होंने रोड शो कर जनता से वोट मांगे। करीब तीन घंटे देरी से शाम 6:30 बजे जैसे ही कुमार विश्वास का काफिला लखनऊ के रास्ते पुराने गंगापुल पर पहुंचा तो हाथों में तिरंगा व चुनाव चिह्न झाडू लहरा रहे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। खुली जीप में सवार विश्वास का काफिला कार्यकर्ताओं के साथ हाईवे के रास्ते हरजेंदर नगर से लाल बंगला होते हुए कैंट की तरफ निकल गया।

    कुमार विश्वास फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा भी गये और माल्यार्पण किया। बिरहाना रोड, घंटाघर, बारादेवी, गोविंद नगर, विजय नगर, सर्वोदय नगर होते हुए शिक्षक पार्क में रोडशो समाप्त हुआ।

    उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस के पास मात्र तीन चेहरे है राहुल, सोनिया और प्रियंका जबकि उनके साथ आम जनता है। जो इन नेताओं को इस बार वोट की चोट से सबक सिखायेगी। पार्टी के चुनाव संयोजक योगेश श्रीवास्तव के पार्टी छोड़ने व रुपये लेकर टिकट बांटने के आरोप पर उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ जो उन्होंने पार्टी छोड़ दी वरना चुनाव खराब कर देते।

    पढ़ें : केजरी ने कभी नहीं कहा इस्तीफा देना भूल थी : आप