Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मैं चुनावी परीक्षा में फेल हो गई : किरण

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 17 Feb 2015 09:02 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार पर पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं किरण बेदी ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि राजनीति की परीक ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार पर पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं किरण बेदी ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि राजनीति की परीक्षा में वह असफल रही हैं। इसके साथ उन्होंने यह दावा भी किया कि चुनाव जीतने के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण बेदी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि मैं असफल रही हूं और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी भी लेती हूं। उन्होंने अपने पत्र में यह इशारा भी किया है कि चुनाव जीतने के लिए उन्हें जितना वक्त चाहिए था वह नहीं मिला और शायद यही वजह रही कि अपनी पूरी ऊर्जा और अनुभव का इस्तेमाल करने के बावजदू सफलता नहीं मिली। बेदी के मुताबिक, वह इस अपराध बोध के साथ नहीं मरना चाहती थीं कि सिवाय टिप्पणियां करने के मैंने खुद कभी चुनावी मैदान में किस्मत नहीं आजमाई।

    भावुक होते हुए बेदी ने ब्लॉग में लिखा है कि उन्हें इस बात का संतोष है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन पर जो गलत आरोप लगाए गए उसे सुनने के लिए उनके मां-बाप जीवित नहीं हैं। बेदी ने सस्ती बिजली-पानी की सियासत कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी को चेताया कि यदि आप एक को खुश करने के लिए दूसरे को नुकसान पहुंचाते हैं तो बाद में पता यह चलता है कि सभी लोगों को नुकसान भुगतना पड़ा। पूर्व आइपीएस अधिकारी ने लिखा है कि उन्होंने राजनीति में इसलिए प्रवेश करना स्वीकार किया क्योंकि वह चाहती थीं कि दिल्ली में एक स्थाई सरकार बने जो केंद्र के साथ सहयोग कर दिल्ली की हर जरूरतों को पूरा करे।

    ---------