Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम बनने का नहीं देखता सपना: मोदी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2013 03:36 AM (IST)

    गांधीनगर। भाजपा में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर जारी हिचकिचाहट के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह पीएम बनने ...और पढ़ें

    Hero Image

    गांधीनगर। भाजपा में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर जारी हिचकिचाहट के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह पीएम बनने का सपना नहीं देखते। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात की जनता ने उन्हें 2017 तक राज्य की सेवा करने का जनादेश दिया है, जिसका वह सम्मान करते हैं। नरेंद्र मोदी के इस बयान को पीएम प्रत्याशी की घोषणा में देरी को लेकर उनकी नाराजगी से जोड़ा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रेस में भी मोदी से राहुल हुए काफी पीछे

    यहां शिक्षक दिवस पर छात्रों के साथ बातचीत में भाजपा की चुनाव प्रचार अभियान समिति के मुखिया ने यह भी कहा कि जो कुछ बनने का सपना देखता हैं, वह अपने आपको बरबाद कर बैठते हैं। किसी को भी कुछ बनने का नहीं, बल्कि कुछ करने का सपना देखना चाहिए। दरअसल छात्रों ने उनसे पूछा था कि अगर वह प्रधानमंत्री बन गए तो अगले साल क्या उनके पास आएंगे। इसके जवाब में मोदी का दिया गया बयान चकित करने वाला है। महीने भर पहले ही उन्होंने खुद को मजबूती के साथ पीएम प्रत्याशी के रूप में पेश करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी थी।

    अमेरिका में भारतीयों को संबोधित करेंगे मोदी

    पिछले दिनों मोदी का समर्थन करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने भी पार्टी को आगाह किया था कि पीएम प्रत्याशी को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। पार्टी में विवाद होने से चुनाव में हिट विकेट होने का खतरा है। आगामी चुनाव में पार्टी की हार का यही एक संभावित कारण बन सकता है।

    च्च्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए मोदी ने गिरते रुपये पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों को पुरस्कार में मिलने वाली राशि बढ़ाना चाहती है क्योंकि रुपया अपना मूल्य खो रहा है। आजकल यह आइसीयू में भर्ती है। ऐसे में शिक्षक निराश न हों, इसलिए सरकार को राशि बढ़ानी होगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर