मैं आतंकी नहीं हूं: हाफिज सईद
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने कहा, मैं आतंकी नहीं हूं और मैं भारत-पाक के संयुक्त न्यायिक आयोग के सामने अपनी बेगुनाही साबित करने को भी तैयार हूं। सईद ने भारत को खुले आम चुनौती देते हुए कहा कि अगर भारत में इतनी हिम्मत है तो सबूतों के आधार पर उन्हें आतंकी करार देकर दिखाएं।
नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने कहा, मैं आतंकी नहीं हूं और मैं भारत-पाक के संयुक्त न्यायिक आयोग के सामने अपनी बेगुनाही साबित करने को भी तैयार हूं। सईद ने भारत को खुले आम चुनौती देते हुए कहा कि भारत उसे सबूतों के आधार पर उसे आतंकी करार देकर दिखाए।
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सईद ने बुधवार को पंजाब असेंबली के बाहर पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये बातें कही। सईद ने कहा कि पिछले दिनों एलओसी पर हुई फायरिंग को लेकर भारत पाक पर दवाब बना रहा है ताकि पाकिस्तान सईद को भारत को सौंप दें।
पढ़ें : हाफिज ने फिर से भारत को धमकाया
सईद ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को मिलकर एक न्यायिक आयोग बनाना चाहिए, जो उनके खिलाफ आतंकवाद से संबंधित सभी आरोपों की जांच कर सके। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए इस आयोग के सामने पेश होने को तैयार हूं।
गौरतलब है कि भारत ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में पाक की ओर से हुई फायरिंग में शहीद हुए जवानों की मौत के पीछे भी सईद का हाथ बताया है। यही नहीं भारत ने सईद पर आरोप लगाए हैं कि वह इस हमले के दौरान सीमा पर मौजूद था। लेकिन इस पर सईद ने सफाई देते हुए कहा कि अगस्त के पहले हफ्ते से अब तक वे सीमा के आस-पास भी नहीं भटके। सईद ने कहा कि हमले के दौरान वे नमाज अदा कर रहे थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।