भारतीय दाल बनाने में निपुण हैं ओबामा, बताया- यहां से मिली रेसिपी
चिकन और कीमा के साथ-साथ भारतीय दाल की रेसिपी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पता है।
नई दिल्ली (आइएएनएस)। कभी दुनिया के सबसे ताकतवर पद अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके बराक ओबामा को चिकन और कीमा के साथ-साथ भारत के हर घर में पकने वाली दाल की रेसिपी पता है लेकिन चपाती बनाने में उन्हें महारत हासिल नहीं। इस बात का खुलासा उन्होंने सावर्जनिक तौर पर किया। ओबामा ने बताया कि वे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें भारतीय डिश दाल की रेसिपी पता है।
एक समिट के प्रश्नोत्तर सत्र में ओबामा ने करण थापर को विस्तार से बताया कि एक रात पहले जिस वेटर ने भोजन में अन्य सामग्रियों के साथ उन्हें दाल परोसा तब उसने इसकी रेसिपी भी बतायी कि यह कैसे बनाया जाता है। ओबामा ने बताया, ‘उन्होंने उससे कहा कि ऐसा करने की उसे जरूरत नहीं क्योंकि उन्हें दाल पकाने की विधि आती है जिसे छात्रकाल में उनके भारतीय रूममेट ने बताया था।
इसके बाद सबसे शक्तिशाली पद का नेतृत्व करने वाले ओबामा ने सहज अंदाज में कहा, ‘मेरा कीमा भी अच्छा है और चिकन भी बढ़िया।‘ इसके बाद थापर ने ओबामा से चपाती बनाने के लिए भी पूछ लिया जिसपर ओबामा का जवाब नहीं था। उन्होंने कहा चपाती कड़ी हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।